Virat Kohli के इस खूंखार गेंदबाज ने मचाई तबाही, स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों की उड़ाई धज्जियां

admin

Share



नई दिल्ली: आज भारतीय टीम का मुकाबला स्कॉटलैंड से हो रहा है. भारत ने स्कॉटलैंड की टीम को 85 रनों पर समेट दिया है. पिछले मैचों में फ्लॉप रहने वाले भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में धमाकेदार खेल दिखाया. जिससे स्कॉलैंड बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. 
गेंदबाजी में दिखाया कमाल 
भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की. स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों के पास उनकी गेंदों का कोई जवाब नहीं था. भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड को सिर्फ 85 रनों पर ही ढेर कर दिया. स्कॉटलैंड टीम की कोई भी बड़ी साझेदारी भारतीय गेंदबाजों ने पनपने नहीं दी. जसप्रीत बुमराह को दो, मोम्महद शमी को 3 और आर. अश्विन को 1 विकेट मिला. वरुण चक्रवर्ती को कोई भी विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने बहुत ही किफायती गेंदबाजी की. वरुण ने विराट कोहली के फैसले को सही साबित किया. 
Shami with a brilliant yorker gets MacLeod. #T20WorldCup | #INDvSCO | https://t.co/nlqBbYrz37 pic.twitter.com/2N8fh8K2LP
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 5, 2021
इस गेंदबाज ने मचाया कहर 
भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मैच में कहर ढा दिया. उनकी स्पिन ने ऐसा जादू दिखाया कि स्कॉटलैंड के बल्लेबाज क्रीज पर टिक ही नहीं पाए. जडेजा ने बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी की. उनकी गेंदों का तोड़ किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं था. जडेजा ने अपने 4 ओवर के कोटे में 15 रन देकर 3 विकेट लिए, वो पिछले मैचों में शानदार गेंदबाजी नहीं कर पाए. लेकिन इस मैच  में उन्होंने सारी कसर पूरी कर दी. उन्होंने मैदान पर गजब की चपलता दिखाई. 
Unerring accuracy does the trick for Jadeja again 
Another lbw dismissal for him as Leask is gone for 21.#T20WorldCup | #INDvSCO | https://t.co/nlqBbYrz37 pic.twitter.com/WoIMNcXeDH
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 5, 2021
टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव 
शार्दुल ठाकुर को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दोनों मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला. शार्दुल ठाकुर ने इसके अलावा जमकर रन भी लुटाए थे. भारत ने पिछले मैच में अफगानिस्तान को 66 रनों के बड़े अंतर से हराया था. अब भारत को स्कॉटलैंड समेत अगले 2 मैच भी बड़े अंतर से जीतने होंगे और दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम भी न्यूजीलैंड को हरा दे.  
कोहली ने जीता टॉस 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने जन्मदिन के दिन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और स्कॉटलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जबकि उनकी जगह लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है.
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन: 
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह. 
स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील.




Source link