Virat Kohli: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2025 में शानदार लय में नजर आया है. उन्होंने आरसीबी की 6 मैचों में मिली चार जीत में अहम भूमिका निभाते हुए कुल 248 रन अब तक बना दिए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक भी हैं. आरसीबी को अपने सातवें मुकाबले में आज (17 अप्रैल) पंजाब किंग्स से भिड़ना है. इस मुकाबले में विराट कोहली अपने नाम एक बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड कर सकते हैं. वह इसे नाम करने से सिर्फ कदम भर दूर हैं. फिलहाल डेविड वॉर्नर का इस रिकॉर्ड पर कब्जा है, जिन्हें पीछे छोड़कर कोहली नंबर-1 बनने की दहलीज पर हैं.
वॉर्नर का टूटेगा रिकॉर्ड, विराट बनेंगे नंबर-1
दरअसल, विराट कोहली के पास आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ बनाने का रिकॉर्ड नाम करने का मौका है. इस रिकॉर्ड पर अभी डेविड वॉर्नर का कब्जा है. विराट कोहली ने डेविड वॉर्नर की इस मामले में बराबरी की हुई है. हालांकि, आज आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलूरु में विराट कोहली इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर इतिहास रच सकते हैं. वॉर्नर ने आईपीएल में 62 अर्धशतक और 4 शतक के साथ 66 बार 50+ स्कोर बनाया है. वहीं, विराट कोहली ने भी इतनी बार ही यह कमाल किया है. हालांकि, उन्होंने 8 शतक और 58 अर्धशतक बनाए हैं.
IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
डेविड वॉर्नर – 66 (4 शतक, 62 अर्धशतक)विराट कोहली – 66 (8 शतक, 58 अर्धशतक) शिखर धवन – 53 (2 शतक, 51 अर्धशतक)रोहित शर्मा – 45 (2 शतक, 43 अर्धशतक)केएल राहुल – 43 (4 शतक, 39 अर्धशतक)
इस रिकॉर्ड पर भी कब्जा जमा सकते हैं कोहली
विराट कोहली पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं. अभी यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है. वॉर्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 26 मैचों में 1134 रन बनाए हैं. विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 32 मैचों में पंजाब किंग्स के खिलाफ 1030 रन बनाए हैं. अगर कोहली आज के मुकाबले में 105 रन बनाने में कामयाब हो गए तो वॉर्नर को पीछे छोड़कर इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL में सबसे ज्यादा रन
डेविड वॉर्नर – 1134 रनविराट कोहली – 1030 रनशिखर धवन – 894 रनफाफ डु प्लेसिस – 854 रनरोहित शर्मा – 848 रन