Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 में कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त करने वाले विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मैच में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि कर लेंगे. वह दिग्गजों के एक स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेल रही है. 2003 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस मैच में टीम इंडिया के पास हिसाब चुकता करना का शानदार मौका है.
कोहली के नाम होगी ये उपलब्धि टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली इस समय बेहद ही खूंखार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम अब तक 10 मैचों में 711 रन हो चुके हैं. सिर्फ मौजूदा टूर्नामेंट में ही नहीं बल्कि ओवरऑल वर्ल्ड कप इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. आज जैसे ही कोहली मैदान में उतरेंगे वह भारत के लिए 2 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल मैच भी खेला था.
इस लिस्ट में होंगे शामिल
कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फाइनल मैच में उतरते ही भारत के लिए वर्ल्ड कप में 2 फाइनल मुकाबले खेलने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे. कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान और हरभजन सिंह वर्ल्ड कप में 2 फाइनल मैच खेल चुके हैं. बता दें कि कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया 2015 और 2019 वर्ल्ड कप खेल चुकी है, लेकिन दोनों ही बार टीम सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.
12 साल से वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार
टीम इंडिया को 12 साल से वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का इंतजार है. आखिरी बार 2011 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. इसके बाद से टीम खाली हाथ लौटी है. ऐसे में आज रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम के पास इतिहास रचने का शानदार मौका है. खास बात यह है कि भारत अपनी ही सरजमीं पर यह ICC टूर्नामेंट खेल रहा है.