virat kohli is the 4th highest catch taker in odi history with 150 catches ind vz nz world cup 2023 | IND vs NZ: शतक से चूके कोहली लेकिन ODI में हासिल किया ये बड़ा मुकाम, लिस्ट में हैं गिने-चुने दिग्गज

admin

alt



Virat Kohli Catches in ODI: धर्मशाला में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर भारत ने वर्ल्ड कप इतिहास में 20 साल बाद इस टीम पर जीत दर्ज की. इस ऐतिहासिक जीत में हीरो रहे मोहम्मद शमी(5 विकेट) और विराट कोहली(95 रन), जिन्होंने बेहतरीन गेम दिखाते हुए टीम को सेमीफाइनल के और नजदीक पहुंचाया. विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड(ODI में सबसे ज्यादा 49 शतक) की बराबरी करने से भले ही चूक गए, लेकिन उन्होंने ODI में एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं.
शमी के घातक स्पेल ने मचाया कोहराम  टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी. टीम के 205 रनों पर मात्र 3 विकेट गिरे थे. इसके बाद आया शमी का वो तूफानी स्पेल जिसकी आंधी में विपक्षी टीम के बल्लेबाज एक-एक करके धराशायी होते चले गए. वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच खेल रहे शमी की इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती थी. उन्होंने 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और वर्ल्ड कप में दूसरी बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. शमी के घातक स्पेल से न्यूजीलैंड टीम 273 रनों ऑलआउट हो गई.  
धर्मशाला में दिखा ‘विराट’ शो
गेंदबाजों के बाद बारी आई बल्लेबाजों की. रोहित-गिल ने टीम को शानदार ओपनिंग दी और पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े. रोहित(46) लोकी फर्ग्युसन की पहले ही गेंद पर प्लेड ऑन होकर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद भारत को दूसरा झटका शुभमन गिल(26) के रूप में लगा. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए चेज मास्टर विराट कोहली के आगे किसी भी कीवी गेंदबाज की एक न चली. भले ही एक तरह से विकेट गिरते रहे लेकिन कोहली ने मैच विनिंग नॉक खेलते हुए 95 ताबड़तोड़ रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
शतक पूरा करने के चक्कर में आउट हुए कोहली
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड पर 20 साल बाद ऐतिहासिक जीत के लिए सिर्फ 5 रनों की जरूरत थी. कोहली 95 रनों पर खेल रहे थे. 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने कोहली के शतक के चक्कर में न कोई बड़ा शॉट खेला और न ही सिंगल के लिए बॉल को पुश किया. कोहली के शतक की आस अब करोड़ों भारतीय फैंस और टीम के साथियों को भी थी. 48वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर कोहली 95 रन पर पहुंचे. अगली दो गेंदें डॉट रहीं. चौथी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह कैच दे बैठे. हालांकि, आउट होने से पहले वह टीम के लिए अपना काम कर चुके थे.
इस मुकाम पर पहुंचे विराट
विराट कोहली बेहतरीन बल्लेबाज हैं, इसमें कोई दो राय नहीं. लेकिन वह एक बेह्तरीन फील्डर भी हैं इसकी मिशाल उन्होंने आंकड़ों में भी दिखाई है. कोहली ने इस मैच में दो कैच लपके और इसके साथ ही उनके ODI करियर में 150 विकेट पूरे हो गए हैं. ODI में 150 या इससे ज्यादा कैच लेने वाले वह चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर माहेला जयवर्धने(212 कैच), दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग(160 कैच) और तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन(156 कैच) हैं. कोहली चौथे नंबर पर हैं.



Source link