Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आईपीएल 2025 के 8वें मैच में 28 मार्च को आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों को सीजन के अपने पहले मुकाबले में जीत मिली थी, जिसके बाद खिलाड़ी अब इस बड़े मुकाबले के लिए तैयार हैं. इस मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक ने कहा कि विराट कोहली की अनुकरणीय कार्यशैली उनके साथियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है और यह भारतीय सुपरस्टार खुद में लगातार सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है. पिछले आईपीएल सीजन के बाद संन्यास लेने वाले आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी कार्तिक ने कहा कि कोहली में पहले की तरह ही भूख है.
‘उनके अंदर अभी भूख है’
पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने आरसीबी vs चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा, ‘अभी जब मैं मैदान पर आया तो आज भी वह एक और शॉट पर काम करना चाहते हैं. इस समय एक और शॉट पर काम करना आपको बताता है कि उनके अंदर अभी कितनी भूख है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘वह सिर्फ सुधार करना चाहते हैं और अपने खेल का मानक बढ़ाना चाहते हैं. इसलिए वह एक खास खिलाड़ी हैं. और इस समय जैसा कि मैं देखता हूं. वह आईपीएल में पहले की तरह ही आत्मविश्वास से और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.’
पहले जैसी ही बैटिंग कर रहे – कार्तिक
कार्तिक ने स्पिन के खिलाफ उनके हालिया संघर्ष पर कहा, ‘उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ बेहतरीन रन बनाये. उन्होंने हाल के दिनों में स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है, खासकर सफेद गेंद वाले क्रिकेट में. इसलिए मैं आंकड़ों में बहुत गहराई में नहीं जाना चाहता.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत जानकारी नहीं है. लेकिन मुझे याद है तो विश्व कप फाइनल, जिसमें उन्होंने रन बनाए जहां इसकी जरूरत थी. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया. वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (पांचवें) रहे. ऐसा स्पिन खेले बिना नहीं हो सकता है क्योंकि जैसा कि आप सभी जानते हो कि दुबई में स्पिनरों को कितनी मदद मिलती है. इसलिए मेरा मानना है कि अभी वह उतनी ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं जितनी पहले करते थे.’
RCB ने पिछले 16 साल में एक बार भी चेन्नई सुपरकिंग्स को उसके घरेलू मैदान पर नहीं हराया है. रजत पाटीदार की टीम चेपॉक में 5 बार की पूर्व चैंपियन टीम से भिड़ने पर एक बार फिर स्पिन की परीक्षा से गुजरेगी. यह पूछने पर कि आरसीबी के बल्लेबाजों के लिए स्पिन खेलना एक समस्या है. कार्तिक ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई समस्या है. हमने अभी एक मैच खेला, पिछले साल की तुलना में पूरी तरह से नयी टीम है. मेरा मानना है कि जिस तरह से हम स्पिन खेलते हैं हमारी एक मजबूती यही है. और जैसे-जैसे यह टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, आप इसे होते देखेंगे.’