virat kohli injury rcb head coach andy flower gave important update mi vs rcb ipl 2025 | Virat Kohli: विराट कोहली अगले मैच से होंगे बाहर? चोट पर हेड कोच की तरफ से आया सबसे बड़ा अपडेट

admin

virat kohli injury rcb head coach andy flower gave important update mi vs rcb ipl 2025 | Virat Kohli: विराट कोहली अगले मैच से होंगे बाहर? चोट पर हेड कोच की तरफ से आया सबसे बड़ा अपडेट



Virat Kohli Injury Update: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. वहीं, आरसीबी की यह टूर्नामेंट में पहली हार है, क्योंकि रजत पाटीदार की टीम ने लगातार दो जीत के सीजन का दमदार आगाज किया था. आरसीबी और गुजरात के बीच मैच के दौरान फैंस की धड़कनें तब थम गईं, जब फील्डिंग करते हुए विराट कोहली चोटिल हो गए. उंगली में गेंद लगने के कारण वह काफी दर्द में दिखे. हालांकि, फिजियो और मेडिकल टीम की देखभाल के बाद विराट  फिर फील्डिंग करते नजर आए. उनकी चोट की गंभीरता को लेकर टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर ने बड़ा अपडेट दिया है.
दर्द से कराहते दिखे कोहली
दरअसल, मैच की दूसरी पारी में जब गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने रहे थे, उस दौरान विराट के साथ यह घटना हुई. 12वें ओवर में कोहली ने एक चौका रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनकी उंगली पर लगी और सीमा रेखा के पार चली गई. दर्द के कारण कोहली परेशान दिखे, जिसके बाद टीम के फिजियो उनका इलाज करने मैदान पर आए. उनकी इस चोट पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हेड कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ फील्डिंग के दौरान उंगली में चोट लगने के बावजूद विराट कोहली ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है.
हेड कोच ने दिया अपडेट
मैच के बाद एंडी फ्लावर ने कहा, ‘विराट बिल्कुल ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं है.’ बता दें कि आरसीबी को इस मुकाबले में 8 विकेट से शिकस्त मिली. इस टीम की यह सीजन में पहली हार है. बड़ी बात यह है कि इससे पहले के दोनों मैच आरसीबी ने विपक्षी टीम के होम ग्राउंड पर खेलते हुए जीते, जबकि गुजरात के खिलाफ मुकाबला टीम अपने ही घर पर हार गई. विराट इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके और दहाई का आंकड़ा छुए बिना ही पवेलियन लौट गए.
आरसीबी की बॉलिंग में नहीं दिखा दम
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रनों को डिफेंड करते हुए आरसीबी की बॉलिंग में भी दम नहीं दिखा. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर तीन विकेट लिए. सिराज को आरसीबी ने 7 साल तक टीम में रखने के बाद रिलीज कर दिया था. फ्लावर ने कहा, ‘टॉस काफी अहम था क्योंकि मैदान पर ओस थी. पहली पारी में गेंद थोड़ी रुककर आ रही थी. यह आमतौर पर चिन्नास्वामी की पिच जैसी नहीं थी, जहां गेंद तेजी से आती है. लेकिन इसका नतीजे पर ज्यादा असर नहीं पड़ा, गुजरात टाइटंस ने हमसे बेहतर खेला और सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की.’ 
सिराज को जमकर मिली तारीफ
एंडी फ्लावर ने सिराज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘सिराज ने नई गेंद से शानदार स्पेल डाला. उसकी लाइन और लेंथ बहुत अच्छी थी और उसने स्टंप्स पर लगातार हमला किया. हम सब उसे बहुत पसंद करते हैं और उसकी काबिलियत को जानते हैं. हमने इस बार अच्छी नीलामी की और संतुलित टीम बनाई है. मैं सिराज को आगे के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’ आरसीबी अब चार दिन के ब्रेक के बाद मुंबई जाएगी, जहां 7 अप्रैल को वह वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलेगी.



Source link