Virat Kohli ODI: टी20 इंटरनेशनल सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से रौंदने के बाद अब बारी है वनडे सीरीज की. हालांकि, टीम इंडिया यह सीरीज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में नहीं, बल्कि रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलेगी, जो चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम की कमान संभालेंगे. सभी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी, जो हाल ही में लंबे समय बाद रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते नजर आए. हालांकि, उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. वर्तमान समय में सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाजों में से एक विराट इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऐतिहासिक उपलब्धि नाम करने से ज्यादा दूर नहीं हैं. वह ऐसा कारनामा करने की दहलीज पर हैं, जो सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा नहीं कर पाए.
विराट कोहली रचेंगे इतिहास!
दरअसल, विराट कोहली वनडे में 14000 रन पूरे करने से सिर्फ 96 रन दूर हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में यह रन बनाते हैं तो दुनिया के सबसे तेज 14000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अब तक सिर्फ दो ही बल्लेबाज वनडे में 14000 रनों का आंकड़ा छूने में सफल रहे हैं. महान सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के कुमार संगाकारा.
ऐसा करने वाले बनेंगे पहले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा दो ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 14000 से ज्यादा वनडे रन बनाए हैं. सचिन ने 350 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि संगकारा ने 378 पारियों में ऐसा किया. विराट अब तक 283 पारियों में 58.18 की औसत से 13906 रन चुके हैं. ऐसे में विराट अगर आगामी सीरीज में 14000 रन पूरे करते हैं तो वह 300 से कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
विराट के नाम हैं सबसे ज्यादा ODI शतक
विराट कोहली वनडे इतिहास के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 ODI शतकों को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की. उनके नाम 50 शतक और 72 अर्धशतक वनडे में दर्ज हैं. 2018 में वह वनडे में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी. सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. अगले दो वनडे मैच क्रमशः 9 और 12 फरवरी को कटक और अहमदाबाद में खेले जाएंगे. वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए दुबई रवाना होगी, जहां टीम के अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से होगी.