Sports

virat kohli has the 2nd most odi runs in wankhede stadium after sachin tendulkar ind vs nz world cup 2023 | Virat Kohli: वानखेड़े के ‘किंग’ हैं विराट कोहली, आंकड़े देख कीवी गेंदबाजों की हलक में अटक जाएगी जान!



Virat Kohli ODI runs in Wankhede Stadium: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को खेला जाएगा. बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है. आंकड़े देख कीवी गेंदबाज भी कांप उठेंगे. वह इस मैदान पर सबसे ज्यादा ODI रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. मौजूदा समय में उन्हें वानखेड़े का ‘किंग’ कहा जाए तो गलत नहीं होगा. आइए आपको आंकड़े बताते हैं.
दूसरे सबसे सफल बल्लेबाजविराट कोहली वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा ODI रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम इस मैदान पर सबसे ज्यादा 455 रन हैं. सचिन ने 11 पारियों में इतने रन बनाए थे. वहीं, अगर एक्टिव प्लेयर्स की बात की जाए तो इस मामले में वह वानखेड़े में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने अब तक यहां 7 पारियों में 357 रन बना लिए हैं. इस मैदान पर उनका औसत 59.50 का है. उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी निकला है. खासकर जिस घातक फॉर्म में वह हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनसे बड़ी पारी देखने को मिल सकती है.
सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली  
विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 9 मैचों में 594 रन बनाए हैं. वह एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के बेहद करीब हैं. यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर(673 रन) के नाम है, जो 2003 वर्ल्ड कप में बनाया था. कोहली को इसके लिए सिर्फ 80 रनों की दरकार है. वह 80 रन बनाते ही वर्ल्ड कप इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक के साथ 648 रन बनाए थे.
इस महारिकॉर्ड पर भी नजर
विराट कोहली ने सचिन का एक सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतकों की बराबरी कर ली थी. अब उनके पास इसको तोड़ने का शानदार मौका है. कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शतक जड़कर ODI में सबसे ज्यादा शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. उनके नाम 50 शतक हो जाएंगे.



Source link

You Missed

Union Min Shivraj Singh Chouhan reviews fertiliser availability as Rabi season demand set to rise
Top StoriesOct 14, 2025

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उर्वरकों की उपलब्धता की समीक्षा की क्योंकि रबी मौसम में मांग बढ़ने वाली है

नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को रबी फसलों के सत्र…

Rahul Gandhi Meets Family of Haryana IPS Officer Who Allegedly Died by Suicide
Top StoriesOct 14, 2025

राहुल गांधी हरियाणा आईपीएस अधिकारी के परिवार से मिले, जिसका आरोप है कि उसने आत्महत्या की थी

चंडीगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को हरियाणा आईपीएस अधिकारी य पुरण कुमार के परिवार से मुलाकात…

WHO issues alert against substandard oral cough syrups in India
Top StoriesOct 14, 2025

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में गुणवत्ता में कमी वाले मौखिक खाँसी के दवाओं के खिलाफ चेतावनी जारी की है

अवैध गोलियों के बारे में यह अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें भ्रष्टाचार के कारण अवैध गोलियों का…

Scroll to Top