Virat Kohli great record in danger Suryakumar Yadav can beaks in England T20 series Rohit Sharma kl rahul | सूर्यकुमार के बल्ले से बरसेंगे रन…रोहित शर्मा से आगे निकलने का मौका, खतरे में विराट कोहली का महारिकॉर्ड

admin

Virat Kohli great record in danger Suryakumar Yadav can beaks in England T20 series Rohit Sharma kl rahul | सूर्यकुमार के बल्ले से बरसेंगे रन...रोहित शर्मा से आगे निकलने का मौका, खतरे में विराट कोहली का महारिकॉर्ड



India vs England T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज 22 जनवरी को शुरू होगी. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे. उनके निशाने पर विराट कोहली का रिकॉर्ड है.
इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 से अब तक 8 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 321 रन निकले हैं. सूर्या का औसत 45.85 का रहा है. उन्होंने इस दौरान 179.32 की स्ट्राइक रेट से रन बरसाए हैं. भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ एक शतक भी लगाया है.
कोहली से आगे निकलने के लिए बनाने होंगे इतने रन
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज की बात करें तो विराट कोहली अभी नंबर-1 हैं. उन्होंने 21 मैचों की 21 पारियों में 648 रन ठोके हैं. उन्होंने 38.11 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. विराट ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 अर्धशतक भी लगाए. वह टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और अब उनका रिकॉर्ड खतरे में हैं. सूर्यकुमार अगर 5 मैचों में 328 रन बना लेते हैं तो उनसे आगे निकल जाएंगे. 
ये भी पढ़ें: बांग्लादेशी दर्शकों की नीच हरकत…लाइव मैच में हिंदू क्रिकेटर का किया अपमान, Video वायरल होने पर मचा बवाल
रोहित को भी पीछे छोड़ने का मौका
सूर्यकुमार के पास रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने का मौका होगा. रोहित इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में 16 मैचों की 15 पारियों में 467 रन बना चुके हैं. उन्होंने 35.92 की औसत और 139.82 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक भी लगाया है. सूर्या को उनसे आगे निकलने के लिए 147 रन बनाने होंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजविराट कोहली- 21 पारी- 648 रनरोहित शर्मा- 15 पारी- 467 रनसूर्यकुमार यादव- 7 पारी- 321 रनहार्दिक पांड्या- 13 पारी- 302 रनमहेंद्र सिंह धोनी- 12 पारी- 296 रन
ये भी पढ़ें: 40 की उम्र में 148.1 km/h की स्पीड से खूंखार बॉलर ने चौंकाया, देखता रह गया बल्लेबाज, Video
रोहित और राहुल से आगे निकल सकते हैं सूर्या
सूर्यकुमार यादव के नाम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में एक शतक है. वह इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम भी 1-1 शतक है. सूर्या अगर एक सेंचुरी इस सीरीज में लगा देते हैं तो वह रोहित और राहुल को पीछे छोड़ देंगे. सूर्या इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.



Source link