virat kohli future plan announced his big step to win odi world cup 2027 | VIDEO: पाकिस्तान चीख रहा था- विराट कोहली कब लेंगे संन्यास? पीछे से King ने दिया ऐसा दर्द, पसर गया सन्नाटा

admin

virat kohli future plan announced his big step to win odi world cup 2027 | VIDEO: पाकिस्तान चीख रहा था- विराट कोहली कब लेंगे संन्यास? पीछे से King ने दिया ऐसा दर्द, पसर गया सन्नाटा



Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को मैदान में देखने के लिए फैंस अक्सर बेताब रहते हैं. विराट ने अपने करियर में बतौर बल्लेबाज सब कुछ हासिल किया है. अब कोहली के आगे दो आईसीसी ट्रॉफी के टैग भी लग चुके हैं. 2024 में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीता और पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताबी जीत दर्ज की. लेकिन असली मिशन अभी बाकी है, जिसके लिए कोहली बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. कोहली ने इसका ऐलान खुद कर दिया है. 
संन्यास के चल रहे थे चर्चे
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली के भी संन्यास के चर्चे देखने को मिल रहे थे. कप्तान हिटमैन ने खिताबी जीत के बाद अपने संन्यास की अटकलों पर विराम लगा दिया था. अब विराट कोहली ने बताया कि उनका अगला बड़ा कदम क्या होगा. विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने अगले बड़े कदम के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. 
क्या है कोहली का अगला मिशन? 
विराट और रोहित के बारे में कुछ कंफर्म नहीं था कि वह अगला वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं. लेकिन कोहली ने अगले बड़े कदम पर सीधा जीत की तैयारी की है. उन्होंने एक शो के दौरान कहा कि उनका अगला बड़ा कदम वर्ल्ड कप जीतना है. उनके इस ऐलान के बाद चारो तरफ गूंज फैल गई. उनका वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रहा है. 
(@ImTanujSingh) April 1, 2025

ये भी पढे़ं… 2 मैच में 16 विकेट लेने वाले गेंदबाज को ‘ग्रीन सिग्नल’, पहले एक्शन पर उठे थे सवाल, अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल
2023 में चूका था भारत
टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खिताबी जीत से महज एक कदम दूर रह गई थी. भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी. लेकिन इस हार का हिसाब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में कर लिया है. अब देखना दिलचस्प होगा क्या कोहली अपने इस फैसले पर टिके रहते हैं या नहीं. 



Source link