Virat Kohli ends 2021 without International Hundred Total 3 years Century Less IND vs SA Centurion Test| Virat Kohli इस साल भी नहीं लगा पाए शतक, जानिए 2021 से पहले कितनी बार हुआ ऐसा

admin

Share



सेंचुरियन: टीम इंडिया (Team India) टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में अपनी दोनों पारियों में बिना कोई शतक लगाए साल 2021 का अंत किया.
सेंचुरियन की दोनों पारियों में नाकाम
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच मौजूदा टेस्ट की दोनों पारियों में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खामोश रहा, वो क्रमश: 35 और 18 रन ही बना पाए और अपनी टीम के लिए खास योगदान देने में नाकाम रहे. 

विराट सेंचुरी के बिना खत्म हुआ साल
इसके साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने 11 टेस्ट में 28.21 के मामूली औसत से 536 रन बनाकर साल 2021 का अंत किया. उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ चार अर्धशतक ही बनाए हैं. बतौर कप्तान वो कामयाब रहे, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए. 

2 साल से शतक से महरूम
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरी बार 23 नवंबर 2019 को इंटरनेशनल सेंचुरी, जहां उन्होंने ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 136 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी. 

2020 भी रहा ‘Century Less’
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबे वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है, क्योंकि साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी के कारण ज्यादा मैच न होने से भी वो ये करिश्मा करने से चूक गए थे.
करियर के पहले साल में नहीं जड़ा था सैंकड़ा
विराट कोहली (Virat Kohli) ने 18 अगस्त 2008 को अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. तब से लेकर ये तीसरा ऐसा कैलेंडर ईयर है जब किंग कोहली सेंचुरी के लिए तरस गए. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से खेलेते हुए अपने पहले साल में भी शतक नहीं लगाया था.
कोहली ने इन कैलेंडर ईयर्स में नहीं बनाया शतक
साल 2008- 5 इंटरनेशनल पारियों में शतक नहींसाल 2020- 24 इंटरनेशनल पारियों में शतक नहींसाल 2021- 30 इंटरनेशनल पारियों में शतक नहीं
विराट से छिनी वनडे की कप्तानी
खास तौर से से 2021 विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए एक अहम रहा है, क्योंकि उन्होंने भारत की टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया, जिसके बाद उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया था.



Source link