Virat Kohli Emotional after Test Century: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अहमदाबाद टेस्ट मैच (IND vs AUS 4th Test) में शानदार पारी खेली. उन्होंने करीब 3 साल बाद टेस्ट फॉर्मेट में शतक जमाया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में विराट ने ये रंग जमाया. यह उनके करियर का 75वां इंटरनेशनल शतक है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
केवल सचिन ही हैं आगे
‘चेज-मास्टर’ से मशहूर विराट कोहली ने 241 गेंदों का सामना करते हुए अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जमाया. केवल भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अब विराट कोहली से शतकों के मामले में आगे हैं. अब तो ये फिर से कहा जाने लगा है कि विराट ही सचिन का महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
शतक के बाद इमोशनल हुए विराट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली शतक लगाने के बाद इमोशनल हो गए. उन्होंने किसी तरह का आक्रामक अंदाज नहीं दिखाया. विराट ने बल्ला उठाया और सिर को झुका लिया. ऐसा लगा कि वह इमोशनल होकर ऐसा कर रहे हैं. उनके चेहरे के भाव भी कुछ ऐसे ही थे. ड्रेसिंग रूम में मौजूद साथी खिलाड़ी तालियां बजाते नजर आए. इतना ही नहीं, स्टेडियम में तालियों का शोर भी सुनाई दे रहा था. इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है.
The Man. The Celebration.
Take a bow, @imVkohli #INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/QrL8qbj6s9
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
अश्विन ने लिए 6 विकेट
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए. टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 180 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा कैमरन ग्रीन ने 170 गेंदों पर 114 रन बनाए. टॉड मर्फी ने 61 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट अपने नाम किए.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
Source link