Virat Kohli Drops Easiest Catch Ever of Marnus Labuschagne Embarrasses Himself In Perth Test Bumrah ball video | पर्थ में कोहली ने ये क्या कर दिया? दुनिया रह गई हैरान, कप्तान ने भी पकड़ लिया सिर

admin

Virat Kohli Drops Easiest Catch Ever of Marnus Labuschagne Embarrasses Himself In Perth Test Bumrah ball video | पर्थ में कोहली ने ये क्या कर दिया? दुनिया रह गई हैरान, कप्तान ने भी पकड़ लिया सिर



Virat Kohli Drops Easiest Catch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच पर्थ में शुक्रवार (22 नवंबर) को शुरू हुआ. पहले दिन का खेल काफी रोमांचक रहा. दोनों टीमों के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया. टीम इंडिया महज 150 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भी जमकर परेशान किया. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय पेस बैटरी ने ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट झटक लिए. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7 था.
कोहली ने आसान कैच छोड़ा
पहले दिन का खेल यह साबित करता है कि यह सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है. दोनों टीमों के गेंदबाजों का दबदबा रहा. भारतीय टीम पहली पारी में 83 रनों से आगे है. पहले दिन भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हो गए. जोश हेजलवुड ने उन्हें विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया. इसके बाद जब टीम इंडिया बॉलिंग के लिए आई तो विराट कोहली ने फिल्डिंग के दौरान एक आसान कैच टपका दिया.
ये भी पढ़ें: पर्थ में ‘बेईमानी’ का शिकार हुई टीम इंडिया! गुस्से में आगबबूला हुए केएल राहुल, Video
हाथ से फिसला मौका
कोहली ने मैदान पर एक आसान कैच छोड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को जीवनदान मिल गया. यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के तीसरे ओवर में हुई. लाबुशेन डेब्यू करने वाले नाथन मैकस्वीनी के आउट होने के बाद क्रीज पर आए थे. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर लाबुशेन का डिफेंसिव शॉट का किनारा लग गया और गेंद सीधे स्लिप में कोहली के हाथों में गई. लेकिन कोहली ने कैच लेने के बाद गेंद को छोड़ा दिया, जिससे लाबुशेन बच गए.
 
One of the more extraordinary drops you’ll see! #AUSvIND pic.twitter.com/LdxmEYeWQx
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2024
 
ये भी पढ़ें: Video: लाइव मैच में नाथन लियोन ने पूछ दिया अजीब सवाल, ऋषभ पंत बोले- NO IDEA
कोहली ने फिर विकेट लेने में निभाई अहम भूमिका
कोहली से इस तरह की फिल्डिंग की उम्मीद किसी को नहीं थी. कैच स्लिप में जाते ही बुमराह जश्न मनाने लगे. कोहली के बगल में खड़े केएल राहुल भी आगे निकल गए. वह भी जश्न मनाने लगे. विराट ने सबको रोकते हुए बताया कि वह सही से कैच नहीं ले पाए. हालांकि, विराट ने इसके बाद उस्मान ख्वाजा का शानदार कैच लिया. उन्होंने लाबुशेन का कैच छोड़ने से पहले नाथन मैकस्वीनी को आउट करने में अहम भूमिका निभाई. बुमराह की गेंद मैकस्वीनी के पैड पर लगी और अंपायर ने आउट नहीं दिया. इसके बाद विराट कोहली ने ही बुमराह को रिव्यू लेने के लिए कहा. इसके बाद फैसला भारत के पक्ष में आया. लाबुशेन का कैच कोहली और टीम इंडिया पर ज्यादा भारी नहीं पड़ा. वह 52 गेंद पर 2 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बन गए.




Source link