Virat Kohli Century : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा व अंतिम मैच त्रिनिदाद में पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में विंडीज कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. टीम इंडिया ने शुरुआती दिन 4 विकेट पर 288 रन बनाए. दूसरे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना शतक पूरा किया.
विराट ने चौके से पूरा किया शतकविराट कोहली ने मैच के दूसरे दिन भारत की पारी के 91वें ओवर में शैनन ग्रैबिएल की गेंद पर चौका जड़ा. उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद को स्क्वायर ड्राइव लगाते हुए बाउंड्री पार भेजा. इसी के साथ उनका निजी स्कोर 101 रन हो गया. विराट ने चौके से अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक पूरा कर लिया. इसी के साथ स्टेडियम में शोर गूंजने लगा. विराट ने दूसरे छोर पर मौजूद रवींद्र जडेजा को गले से लगाया.
कोहली का है 500वां मैच
34 साल के विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का यह 500वां मैच है जिसमें उन्होंने इस फॉर्मेट की 29वीं सेंचुरी पूरी की. उन्होंने इससे पहले 274 वनडे में 46 और 115 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक शतक और लगाया है. इस तरह विराट के नाम अब 76 अंतरराष्ट्रीय शतक हो गए हैं.
सचिन के और करीब
विराट इस तरह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के और करीब हो गए हैं. सचिन के नाम इंटरनेशनल करियर में कुल 100 शतक दर्ज हैं. उन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 49 शतक ठोके हैं. सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी के मामले में सचिन के बाद विराट ही आते हैं. विराट के बाद तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं, जिनके नाम 71 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
विराट अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने और जैक्स कैलिस के एक बराबर 12 शतक हैं. विराट ने एबी डिविलियर्स (11 शतक) को पीछे छोड़ा. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी फॉर्मेट में 13 शतक लगाए हैं.
नंबर-4 पर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक
टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में भी विराट ने महान ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा. विराट के नाम अब नंबर-4 पर टेस्ट में 25 शतक हो गए हैं. लारा के नाम 24 टेस्ट शतक हैं. सचिन लिस्ट में टॉप पर हैं जिनके नाम 44 शतक हैं. वहीं, दिग्गज जैक्स कैलिस (35 शतक) दूसरे और महेला जयवर्दने (30 शतक) तीसरे नंबर पर हैं.