Virat Kohli can beat Viv Richards brian lara in Adelaide Test most runs record ind vs aus 2nd test | IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में लारा-रिचर्ड्स को पछाड़ देंगे विराट कोहली, इतने रन बनाते ही करेंगे कमाल!

admin

Virat Kohli can beat Viv Richards brian lara in Adelaide Test most runs record ind vs aus 2nd test | IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में लारा-रिचर्ड्स को पछाड़ देंगे विराट कोहली, इतने रन बनाते ही करेंगे कमाल!



Virat Kohli Test Record in Adelaide: पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की शुरुआत दमदार रही है. पर्थ में हुआ पहला मुकाबला भारत ने 295 रन से जीता और सीरीज में 1-0 से बढ़त ली. दूसरा टेस्ट पिंक बॉल डे नाइट टेस्ट मैच है, जोकि 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा. यह ग्राउंड विराट कोहली के पसंदीदा मैदानों में से एक है, जहां उनके बैटिंग करना और रन बनाना पसंद है. अगर आगामी मुकाबले में विराट का बल्ला चला तो कोहली ब्रायन लारा और विव रिचर्ड्स जैसे कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ देंगे.
फॉर्म में लौटे विराट
फॉर्म से जूझ रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ में शानदार बैटिंग दिखाते हुए टेस्ट करियर का अपना 30वां शतक पूरा किया. उनके इस नाबाद शतक ने यह भी दर्शाया कि विराट को ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर बैटिंग करना कितना पसंद है. विराट ने इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. विराट ऑस्ट्रेलियाई में सबसे ज्यादा 7 टेस्ट शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (6 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा.
एडिलेड में करेंगे कमाल
पहले मैच की तरह एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल डे नाइट टेस्ट मैच में भी विराट का बल्ला चला तो वह विव रिचर्ड्स और ब्रायन लारा जैसे कई दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं. दरअसल, एडिलेड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में विराट इनसे आगे निकल सकता हैं. रिचर्ड्स (552 रन) से आगे निकलने के लिए विराट को 44 रन की दरकार है, जबकि लारा (610 रन) को पीछे छोड़ने के लिए कोहली को 102 रन बनाने होंगे.
एडिलेड में विराट का शानदार रिकॉर्ड
एडिलेड ओवल में विराट कोहली को बल्लेबाजी करना काफी पसंद है. उनके आंकड़े ही इस बात का सबूत हैं कि विराट को इस मैदान पर बैटिंग करने और रन बनाने में काफी दिलचस्पी है. यहां खेले अब तक चार टेस्ट मैचों में उन्होंने 509 रन बनाए हैं. इनमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर 141 रन है. आखिरी बात विराट इस मैदान पर 2020 में खेले थे. विराट का एडिलेड ओवल में 60 से ऊपर का औसत है.



Source link