Virat Kohli broke Shikhar Dhawan record became most successful batsman for India in Champions Trophy history | Virat Kohli Record: विराट कोहली ने तोड़ा शिखर धवन का धांसू रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में बन गए भारत के ‘किंग’

admin

Virat Kohli broke Shikhar Dhawan record became most successful batsman for India in Champions Trophy history | Virat Kohli Record: विराट कोहली ने तोड़ा शिखर धवन का धांसू रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में बन गए भारत के 'किंग'



Virat Kohli Broke Shikhar Dhawan Record: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. कोहली चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. विराट ने इस मामले में अपने पूर्व साथी शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया. इस 8 साल पुराने रिकॉर्ड को उन्होंने ध्वस्त कर दिया.
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में मंगलवार को 40वां रन बनाते ही धवन को पीछे कर दिया. भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में 701 रन बनाए थे. उन्होंने 2013 से 2017 तक 10 पारियों में 77.88 की औसत से रन बनाए थे. इस दौरान धवन के बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत 2013 में इस टूर्नामेंट को जीतने में सफल हुआ था. उसके बाद 2017 में फाइनल तक पहुंचा था.



Source link