Virat Kohli News: वर्ल्ड कप 2023 का अंत भारतीय टीम के लिए बेहद दुखद रहा. पूरे टूर्नामेंट में दबदबा कायम रखने वाली टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही टीम का एक बार फिर वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया. अब टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने टूर्नामेंट खत्म होते ही एक बड़ा फैसला ले लिया है.
कोहली ने लिया ये बड़ा फैसलाविराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में खूब बल्लेबाजी की. उन्होंने दिग्गज गेंदबाजों के जमकर छक्के छुड़ाए, लेकिन अब उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली ने अपने मैनजेर बंटी सजदेह से सालों पुराना रिश्ता तोड़ दिया है. हालांकि, इसके कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. बता दें कि बंटी सजदेह रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के चचेरे भाई हैं. बंटी सजदेह कॉर्नरस्टोन पीआर नामक कंपनी के मालिक हैं. खबरें यह भी सामने आ रही हैं कि कोहली अपनी खुद की कंपनी बनाने वाले हैं. इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है.
माना जाता है करीबी दोस्त
विराट कोहली और बंटी सजदेह को करीबी दोस्त भी माना जाता रहा है. कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए बंटी के लिए पहले कई पोस्ट की शेयर किए हैं. बता दें कि बंटी सजदेह की पीआर कंपनी सिर्फ कोहली ही नहीं, बल्कि केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल और रोहित शर्मा को भी मैनेज कर चुकी है. कोहली और बंटी का साथ वर्षों से है. दोनों ने साथ मिलकर ब्रांड कंपनी प्यूमा के साथ 100 करोड़ की डील भी की थी, लेकिन अब खबरें सामने आ रही हैं कि बंटी और कोहली का रिश्ता खत्म हो चुका है.
कोहली ने वर्ल्ड कप में जमकर रन बरसाए
भले ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब नहीं हो सकी, लेकिन विराट कोहली ने इस पूरे टूर्नामेंट में अपने लोहा मनवाया है. उनके बल्ले से 90 की औसत से ऊपर के साथ 765 रन निकले. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक जड़े. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 50वां ODI शतक जड़ा. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 वनडे शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा और दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने वनडे में शतकों का अर्धशतक जमाया. कोहली ने इस वर्ल्ड कप सीजन में कई धांसू रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. वह किसी एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इनसे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम यही रिकॉर्ड था.