Virat Kohli vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरुआत की है. टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को हराया. इस मैच में टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) रहे. विराट ने इस मैच में नाबाद 82 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को पछाड़ एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
विराट कोहली के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) महान भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पछाड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. विराट ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. इस मैच में उन्होंने 53 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए. इस पारी ने ही टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाने में मदद की.
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अभी तक 528 मैचों में 53.80 की औसत से 24,212 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 71 शतक और 126 अर्धशतक निकले हैं. वहीं, राहुल द्रविड़ अब खेल के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वालों में सातवें स्थान पर आ गए हैं. द्रविड़ ने 509 मैचों में 45.41 की औसत से 24,208 रन बनाए हैं. इस महान बल्लेबाज ने इस दौरान 48 शतक और 146 अर्धशतक बनाए हैं.
सचिन तेंदुलकर के नाम है ये बड़ा रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं, उन्होंने कुल 34,357 रन बनाए हैं. इसके बाद श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम आता हैं, जिन्होंने 28,016 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई महान रिकी पोंटिंग (27,483), श्रीलंका के बल्लेबाज महेला जयवर्धने (25,957) और साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ग्रेट जैक्स कैलिस (25,534) भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर