Virat Kohli became a fan of the players who won medals in CWG said a big thing in praise indian cricketes | Virat Kohli: CWG में मेडल जीतने वाले प्लेयर्स के फैन हुए विराट कोहली, तारीफ में कही दी दिल को छूने वाली बड़ी बात

admin

Share



Virat Kohli: भारतीय प्लेयर्स ने कॉमनवेल्थ गेम्स में बहुत ही शानदार खेल दिखाया है. कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग के ना होने के बावजूद भारत ने 22 गोल्ड मेडल जीतकर चौथा स्थान हासिल किया. भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से सभी भारतवासी खुश हैं. अब क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले प्लेयर्स की तारीफ में बड़ी बात कही है. 
Virat Kohli ने कही ये बात 
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ‘आप सभी ने देश को गौरवान्वित किया है. हमारे सभी पदक विजेताओं और CWG 2022 के प्रतिभागियों को बधाई. हमें आप पर गर्व है. जय हिंद.’ विराट कोहली दुनिया के खतरनाक ओपनर्स में शुमार है. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 
You have brought great laurels for our country. Congratulations to all our winners and the participants of CWG 2022. We are so proud of you. Jai Hind pic.twitter.com/phKMn7MMdY
— Virat Kohli (@imVkohli) August 9, 2022
भारत ने जीते 61 मेडल 
भारत ने इस बार 61 पदक जीते. भले ही भारत गोल्ड कोस्ट गेम्स से अपने पदकों की संख्या को पार नहीं कर सका, लेकिन इस सीजन में शूटिंग को शामिल ना करने बावजूद यह गेम्स के इस संस्करण में भारतीय दल द्वारा एक शानदार प्रदर्शन रहा है. भारत ने अंतिम दिन 4 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य हासिल करके टूर्नामेंट को समाप्त किया. 2010 में जब खेल घर पर आयोजित किए गए थे तब भारत के लिए कुल 101 पदक थे.
हॉकी में जीता स्वर्ण पदक 
भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) को रजत पदक से संतुष्ट करना पड़ा, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया से 7-0 से हार गए. भारतीय शटलर पूरे खेल में बेहतरीन थे क्योंकि उन्होंने 6 श्रेणियों में 6 (3 स्वर्ण, 1 रजत, 2 कांस्य) पदक हासिल किए थे. केवल मिक्स्ड डबल्स में ही पदक जीत नहीं पाए. 
कुश्ती में दिखाया दम 
भारतीय पहलवानों ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपना जलवा दिखाया. कुश्ती में भारत ने कुल 12 पदक जीते, जिनमें 6 गोल्ड शामिल हैं. विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, रवि दहिया, साक्षी मलिक और नवीन ने स्वर्ण पदक अपने खाते में दर्ज कराया.  
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link