Sports

virat kohli anushka sharma flying kisses at wankhede stadium ind vs nz world cup 2023 semi final | IND vs NZ: 2015 वर्ल्ड कप में विराट की हुई थी लानत मलानत, अब सेमीफाइनल में खूब उड़ीं ‘Flying Kisses’



Anushka Flying Kisses to Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शानदार-जानदार प्रदर्शन जारी है. न्यूजीलैंड से 2019 वाला हिसाब चुकता कर टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है. इस मैच में कोहली के बल्ले से ऐतिहासिक शतक निकला और मैदान पर खूब ‘फ्लाइंग किस’ उड़ीं. वहीं, आपको याद होगा कोहली के 2015 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन पर अनुष्का शर्मा ट्रोलर्स के निशाने पर थीं. कुछ लोगों ने तो विराट कोहली और टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार उस समय अनुष्का शर्मा को ही ठहरा दिया था.
कोहली की हुई थी लानत-मलानतऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में 2015 वर्ल्ड कप खेला गया था. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया था. हालांकि, टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. कोहली इस मैच में सिर्फ 1 रन ही बना पाए थे, जिसके बाद वह फैंस के निशाने पर आ गए थे. उस समय कोहली की रूमर्ड गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को भी जमकर ट्रोल किया गया था. उनके खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार अनुष्का को ही बताया गया. तरह-तरह के मीम्स बनाकर दोनों स्टार्स को जमकर कोसा और टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण बताया गया था.
— Pari (@BluntIndianGal) November 15, 2023
अब सेमीफाइनल में जमकर उड़ीं ‘फ्लाइंग किस’
अब न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में विराट कोहली ने ऐतिहासिक पारी खेलकर सबके मुंह पर टेप लगा दी. कोहली ने इस मैच में ऐतिहासिक शतक लगाते हुए 117 रनों की पारी खेली. वनडे में कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा 50 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर(49) को पीछे छोड़ते हुए यह कीर्तिमान अपने नाम किया है. शतक लगाने के बाद स्टैंड्स में बैठीं उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं था. उन्होंने विराट को ‘Flying Kisses’ भी दीं. सिर्फ अनुष्का ही नहीं पूरा स्टेडियम उनके इस शतक पर नतमस्तक था. सचिन तेंदुलकर से लेकर डेविड बेकहम तक खड़े होकर तालियां बजा रहे थे.
— ViratGang.in (@ViratGangIN) November 15, 2023
भारत ने ऐसा जीता मैच
वानखेड़े में हुआ यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली(117) और श्रेयस अय्यर(105) के शतकों के दम पर टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. वहीं, शुभमन गिल(80) और केएल राहुल(39) ने भी आतिशी पारियां खेलीं. इसके जवाब न्यूजीलैंड टीम 48.5 ओवर में 327 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत ने यह मैच 70 रन से जीतकर फाइनल का टिकट कटा लिया. मोहम्मद शमी ने इस मैच में गेंदबाजी नहीं मानो आग उगली हो. उन्होंने 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. टॉप-5 बल्लेबाजों का विकेट उन्होंने ही चटकाया.



Source link

You Missed

Severe cold grips north India; IMD warns of cold wave, fog across multiple states
Top StoriesDec 7, 2025

उत्तर भारत में गहरा ठंडा हावा, आईएमडी ने कई राज्यों में ठंड की लहर और धुंध की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने कहा कि रविवार को मौसम कुलद्रष्टि से आंशिक रूप से बादलभरा रहेगा, लेकिन सूखा रहेगा।…

Congressional probe targets antisemitism crisis in Philadelphia schools
WorldnewsDec 7, 2025

कांग्रेसी जांच फिलाडेल्फिया स्कूलों में हिंसा के संकट पर केंद्रित है

फिलाडेल्फिया स्कूल डिस्ट्रिक्ट में एंटीसेमिटिज्म की बढ़ती समस्या के बारे में एक विशेष रिपोर्ट पेनसिलवेनिया के गवर्नर जोश…

Creative activities make brains appear biologically younger, study finds
HealthDec 7, 2025

कल्पनाशील गतिविधियाँ मस्तिष्क को जैविक रूप से कम उम्र का दिखाती हैं, एक अध्ययन पाता है ।

नई रिपोर्ट: संगीत, नृत्य, चित्रकला और वीडियो गेम जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ मस्तिष्क को ‘ज्यादा युवा’ बना सकती हैं…

Scroll to Top