Sports

virat kohli anushka sharma flying kisses at wankhede stadium ind vs nz world cup 2023 semi final | IND vs NZ: 2015 वर्ल्ड कप में विराट की हुई थी लानत मलानत, अब सेमीफाइनल में खूब उड़ीं ‘Flying Kisses’



Anushka Flying Kisses to Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शानदार-जानदार प्रदर्शन जारी है. न्यूजीलैंड से 2019 वाला हिसाब चुकता कर टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है. इस मैच में कोहली के बल्ले से ऐतिहासिक शतक निकला और मैदान पर खूब ‘फ्लाइंग किस’ उड़ीं. वहीं, आपको याद होगा कोहली के 2015 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन पर अनुष्का शर्मा ट्रोलर्स के निशाने पर थीं. कुछ लोगों ने तो विराट कोहली और टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार उस समय अनुष्का शर्मा को ही ठहरा दिया था.
कोहली की हुई थी लानत-मलानतऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में 2015 वर्ल्ड कप खेला गया था. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया था. हालांकि, टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. कोहली इस मैच में सिर्फ 1 रन ही बना पाए थे, जिसके बाद वह फैंस के निशाने पर आ गए थे. उस समय कोहली की रूमर्ड गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को भी जमकर ट्रोल किया गया था. उनके खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार अनुष्का को ही बताया गया. तरह-तरह के मीम्स बनाकर दोनों स्टार्स को जमकर कोसा और टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण बताया गया था.
— Pari (@BluntIndianGal) November 15, 2023
अब सेमीफाइनल में जमकर उड़ीं ‘फ्लाइंग किस’
अब न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में विराट कोहली ने ऐतिहासिक पारी खेलकर सबके मुंह पर टेप लगा दी. कोहली ने इस मैच में ऐतिहासिक शतक लगाते हुए 117 रनों की पारी खेली. वनडे में कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा 50 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर(49) को पीछे छोड़ते हुए यह कीर्तिमान अपने नाम किया है. शतक लगाने के बाद स्टैंड्स में बैठीं उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं था. उन्होंने विराट को ‘Flying Kisses’ भी दीं. सिर्फ अनुष्का ही नहीं पूरा स्टेडियम उनके इस शतक पर नतमस्तक था. सचिन तेंदुलकर से लेकर डेविड बेकहम तक खड़े होकर तालियां बजा रहे थे.
— ViratGang.in (@ViratGangIN) November 15, 2023
भारत ने ऐसा जीता मैच
वानखेड़े में हुआ यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली(117) और श्रेयस अय्यर(105) के शतकों के दम पर टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. वहीं, शुभमन गिल(80) और केएल राहुल(39) ने भी आतिशी पारियां खेलीं. इसके जवाब न्यूजीलैंड टीम 48.5 ओवर में 327 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत ने यह मैच 70 रन से जीतकर फाइनल का टिकट कटा लिया. मोहम्मद शमी ने इस मैच में गेंदबाजी नहीं मानो आग उगली हो. उन्होंने 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. टॉप-5 बल्लेबाजों का विकेट उन्होंने ही चटकाया.



Source link

You Missed

PM Modi calls for global compact on AI to prevent misuse
Top StoriesNov 23, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने एआई के दुरुपयोग को रोकने के लिए वैश्विक समझौते का आह्वान किया

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एआई के लिए एक साझा समझौता बनाने के लिए, हमें कुछ मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित…

Hasty SIR implementation reminiscent of demonetisation and Covid lockdown, says Congress on BLO deaths
Top StoriesNov 23, 2025

भारी तेजी से SIR प्रणाली का कार्यान्वयन डीमोनेटाइजेशन और कोविड लॉकडाउन की याद दिलाता है, कांग्रेस ने BLO मौतों पर कहा

कांग्रेस ने बूथ स्तर के अधिकारियों की मौतों के बाद कहा कि विशेष गहन समीक्षा (SIR) अभियान के…

Scroll to Top