Team India New Year 2025 Celebration: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट हारने के बाद रोहित शर्मा की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के लिए सिडनी पहुंच गई है. 3 जनवरी को सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शुरू होगा. टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे है और उसे सीरीज बराबर करने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सिडनी में नए साल का जश्न मनाते हुए देखा गया.
कोहली और अनुष्का का वीडियो वायरल
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और देवदत्त पडिक्कल को नए साल की पूर्व संध्या पर सिडनी की सड़कों पर टहलते हुए देखा गया. मशहूर जोड़ी ने काले रंग की पोशाक पहनी हुई थी और बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं, पडिक्कल ने काली शर्ट और सफेद पैंट पहन रखी थी. अनुष्का सीरीज के शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया में विराट के साथ रह रही हैं. वह स्टेडियम में मैच के दौरान भी नजर आ चुकी हैं.
Virat Kohli, Anushka Sharma and Devdutt Padikkal & Prasidh Krishna at the Sydney for New Year’s celebrations. #NewYear #NewYear2025 #ViratKohli #AnushkaSharma #Virushka #INDvsAUS #IPL2025 #AUSvINDIA #Sydney pic.twitter.com/zQqJaXnkaW
— Monish (@Monish09cric) January 1, 2025
सीरीज में संघर्ष कर रहे कोहली
स्टार भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली ने एक शतक सहित सिर्फ 167 रन बनाए हैं. उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने के बाद कुछ खास नहीं किया है. उनसे सिडनी टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: बड़ा ब्लंडर, चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम में रखना चाहते थे गौतम गंभीर, फिर किसने कर दिया मना?
याट पर खिलाड़ियों ने की मस्ती
भारत के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल, सरफराज खान, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत याट पर मस्ती करते हुए नजर आए. इन खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वहीं, इस सीरीज के स्टार जसप्रीत बुमराह ने वाइफ संजना गणेशन के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. संजना ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है. भारत के पूर्व हेड कोच और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने भी सबको नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सिडनी से एक वीडियो शेयर किया.
Shubman Gill, Sarfaraz Khan, Harshit Rana, Mohammed Siraj, and Rishabh Pant welcome the New Year in style from Sydney.#HappyNewYear2024 #INDvsAUS pic.twitter.com/KUzrfYIYhC
— Cricket Knowledge (@SirraManmo26299) January 1, 2025
Happy New Year pic.twitter.com/xjO02ibi4j
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) January 1, 2025
Jasprit Bumrah & wife celebrating the New Year. pic.twitter.com/M00F05EIjr
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 31, 2024
ये भी पढ़ें: India Cricket Schedule 2025: चैंपियंस ट्रॉफी…इंग्लैंड में अग्निपरीक्षा, देख लें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
सिडनी में सीरीज बराबर करने का मौका
मेलबर्न में हार के साथ 2024 का अंत करने के बाद टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अपनी संभावनाओं को बनाए रखने के लिए सिडनी में जीत के साथ नए साल की शुरुआत करना चाहेगी. अंतिम टेस्ट 3 जनवरी को प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर शुरू होगा. दक्षिण अफ्रीका ने पहले ही WTC 2023-25 के फाइनल में जगह बना ली है.अब भारत और ऑस्ट्रेलिया एक स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.
Source link