Virat Kohli and Sourav Ganguly shake hands After DC Thrash RCB by 7 Wickets | DC vs RCB मैच के बाद फिर आमने-सामने आए विराट-गांगुली, इस बार जो हुआ जानकर खुश हो जाएंगे आप

admin

Share



Virat Kohli Sourav Ganguly Controversy: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 15 अप्रैल को हाई वोल्टेज आईपीएल मैच हुआ था. इस मुकाबले में आरसीबी ने जीत दर्ज की और दिल्ली कैपिटल्स को सीजन में लगातार 5वीं हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच के बाद विराट कोहली और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच विवाद की खबरें सामने आई थीं. मैच के बाद दोनों के हाथ न मिलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. वहीं, 6 मई को एक बार फिर इन दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया और ये दोनों दिग्गज फिर आमने-सामने आ गए. इस बार इन दोनों ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर आप सब खुश हो जाएंगे.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस बार विराट-गांगुली ने किया कुछ ऐसा
दिल्ली और बैंगलोर (DC vs RCB) के बीच आईपीएल 2023 का 50वां मैच खेला गया जहां दिल्ली की टीम ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया. मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एक-दूसरे से हाथ मिलाकर सभी को चौंका दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस का मानना है कि इन दिग्गजों के बीच सुलह हो गई है.
(@ranjith_vj22) May 6, 2023

इस वजह से शुरू हुआ था विवाद
सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान दोनों के बीच यह विवाद शुरु हुआ था. इस दौरान गांगुली का कार्यकाल खत्म होने से पहले कोहली को कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया और रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंप दी गई थी. कोहली ने कप्तानी छिनने के बाद कहा था कि ऐलान के कुछ घंटों पहले ही उन्हें इसकी जानकारी मिली थी, वहीं गांगुली का बयान इससे उलट था. उनका कहना था कि इस बारे में उनकी विराट से बात हुई थी. इस घटना के बाद से ही इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं बताया जा रहा है.
इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच विवाद सामने आने के बाद दोनों ने ही एक दूसरे को इंस्टाग्राम हैंडल से अनफॉलो कर दिया था. आपको बता दें कि आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले दोनों दी एक दूसरे को फॉलो कर रहे थे.
जरूर पढ़ें



Source link