Virat Kohli and his restaurant in trouble with LGBTQIA community THIS is the reason Social Media | Virat Kohli के रेस्टोरेंट में LGBT की नो एंट्री! बवाल मचने के बाद इस तरह से दी सफाई

admin

Share



नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वो क्रिकेट को लेकर नहीं अपने रेस्टोरेंट की वजह से सोशल मीडिया में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनके रेस्टोरेंट One8 Commune पर LGBT community को प्रवेश न देने को लेकर बवाल मचा हुआ है. 
इस वजह से मचा बवाल 
दरअसल social media पर एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमें कहा गया कि विराट कोहली के पुणे, दिल्ली और कोलकाता में चलने वाले  One8 Commune नाम के रेस्तरां में समलैंगिकों को एंट्री नहीं दी जा रही है. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग विराट कोहली को टारगेट करने लगे हैं. हेटर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है. कुछ लोगों ने इसे फेक भी बताया है. हालांकि बाद में  One8 Commune रेस्टोरेंट ने खुद सफाई दी है. 
What can you expect from WOKE #ViratKohli ?
Progressive in Speech, Regressive in Action.
Can you clarify Mr. @imVkohli & Mrs. @AnushkaSharma on this #homophobic decision ? https://t.co/XIY692bLgb
— ViNi (@VinayTiwari_) November 15, 2021

my hate for this man was justified all this while https://t.co/vFEUWRx30i
— first love| late spring (@maplesyruptears) November 15, 2021
रेस्टोरेंट ने दी अपनी सफाई 
सोशल मीडिया की पोस्ट के बाद रेस्टोरेंट ने सफाई  में कहा है, ‘हम बिना किसी लिंग और भेदभाव के लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. हम अपने नाम के अनुसार ही समुदाय की सेवा में लगे हुए है. हमारे यहां स्टैग एंट्री पर रोक है. ये सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा के लिए है. इसका मतलब ये कतई नहीं है कि हम किसी भी समुदाय के खिलाफ हैं या फिर किसी  को ठेस पहुंचा रहे हैं.’
विराट ने टी20 की कप्तानी छोड़ी
भारत के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी  है. उनकी जगह रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया है वो न्यूजीलैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज और पहले टेस्ट से बाहर हैं. उन्हें आराम दिया गया है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवाओं को टीम में जगह दी गई है. 



Source link