नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ ICC T20 World Cup 2021 के वार्म-अप मैच (Warm-up Match) में भले ही Virat Kohli टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी नहीं कर रहे थे, लेकिन अपनी टीम के लिए ‘बिग ब्रदर’ के रोल में नजर आए.
AUS को लगे शुरुआती झटके
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया (Australia) के शुरुआती 3 विकेट महज 11 रन पर गिर गए. इसके बाद स्टीव स्मिथ (Steven Smith) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने पारी को संभालने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें- IPL: अगले साल मुंबई इन 3 स्टार प्लेयर्स को करेगी रिटेन! इस ‘मैच विनर’ को लगेगा झटका?
मैक्सवेल ने दिखाया अपना रंग
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) काफी खतरनाक नजर आ रहे थे. राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने जब 12वें ओवर की पहली गेंद फेंकी तब मैक्सवेल ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलकर गेंद को 4 रनों के लिए बाउंड्री पार पहुंचा दिया.
राहुल के लिए विराट बने ‘बिग ब्रदर’
इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) राहुल चाहर (Rahul Chahar) के पास आए और उन्हें कुछ समझाया. विराट को ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के स्कोरिंग के तरीके के बारे में पता था क्योंकि वो आरसीबी टीम में एकसाथ खेलते हैं.
Spin is doing the trick for #TeamIndia! @rdchahar1 scalps his first wicket, dismissing Glenn Maxwell.
Australia 4 down. #INDvAUS #T20WorldCup pic.twitter.com/L35CUU6Dj0
— BCCI (@BCCI) October 20, 2021
विराट की सलाह काम आई
राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने 12वें ओवर की 5वीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी जिसे ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) लेग साइड की तरफ खेलने की कोशिश की और अपना विकेट गंवा बैठे. चाहर ने मैक्सी को क्लीन बोल्ड कर दिया और इस तरह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा टल गया.
टीम इंडिया ने जीता मुकाबला
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन बनाए. जिसके जवाब में टीम इंडिया (Team India) ने 17.5 ओवर में महज 2 विकेट खोकर 153 रन बनाए और ये वॉर्म-अप मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 60 रन की अहम पारी खेली.
for @ImRo45!
What a fine knock he is playing in the chase! #TeamIndia 113/1 after 14 overs. #INDvAUS #T20WorldCup pic.twitter.com/lwSzew6NUR
— BCCI (@BCCI) October 20, 2021
स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें
Source link