Virat Kohli 49th odi Century on his birthday equals sachin tendulkar world record india vs south africa | विराट ने कर ली सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, बर्थडे पर फैंस को दिया गिफ्ट

admin

alt



Virat Kohli Century: सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बर्थडे पर फैंस को खास तोहफा दिया. दुनिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने वो कर दिखाया, जिसका इंतजार क्रिकेट प्रेमी कबसे कर रहे थे. विराट ने अपने करियर का 49वां वनडे शतक जड़कर महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अब विराट वनडे फॉर्मेट में शतकों के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं. विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स मैदान पर ये उपलब्धि हासिल की. विराट आज अपना 35वां जन्मदिन भी मना रहे हैं.
अय्यर के साथ जोड़े 134 रनकोलकाता में इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वह पारी के छठे ओवर में आउट हुए. रोहित ने 24 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 40 रन बनाए. फिर विराट कोहली शोर के बीच मैदान पर उतरे. विराट ने पहले शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन दूसरे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी ही हो सकी. गिल 23 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट और श्रेयस अय्यर (77) ने तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप की. अय्यर ने 87 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 77 रन बनाए.
वनडे में सबसे ज्यादा रन
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे भारतीय हैं. उनसे ऊपर सचिन तेंदुलकर का ही नाम है. सचिन ने इस फॉर्मेट में कुल 18426 रन बनाए हैं. वहीं, 2008 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले विराट ने 13590 से भी ज्यादा रन जोड़ दिए हैं. ओवरऑल मामले में विराट से ऊपर रिकी पॉन्टिंग (13704), कुमार संगकारा (14234) और सचिन तेंदुलकर का नाम है. 



Source link