Virat Kohli 300th ODI becomes first player in the world to play 300 odi 100 t20i 100 test | Virat Kohli: 300वें वनडे मैच में कोहली ने बनाया महान रिकॉर्ड, दुनिया का कोई सूरमा नहीं कर पाया ऐसा

admin

Virat Kohli 300th ODI becomes first player in the world to play 300 odi 100 t20i 100 test | Virat Kohli: 300वें वनडे मैच में कोहली ने बनाया महान रिकॉर्ड, दुनिया का कोई सूरमा नहीं कर पाया ऐसा



Virat Kohli 300th ODI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड और भारत के बीच आखिरी ग्रुप मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली का यह वनडे फॉर्मेट में 300वां मुकाबला रहा. इसके साथ ही वह 300 वनडे मैचों खेलने वाले 7वें भारतीय क्रिकेटर बन गए. इस मुकाबले में भले ही विराट कोहली का बल्ला नहीं चला, लेकिन उन्होंने अपने नाम एक ऐसा महान रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. दुनिया का कोई बल्लेबाज विराट के अलावा इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है.
सस्ते में आउट हुए विराट
विराट कोहली बड़ी पारी खेलकर अपने 300वे वनडे मैच को खास नहीं बना पाए. वह मैट हेनरी की गेंद पर कैच आउट हुए. विराट के बल्ले से दो चौकों के साथ 11 रन निकले. उन्हें आउट करने के लिए दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में से एक ग्लेन फिलिप्स ने छलांग लगाते हुए एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपका, जिसे देख विराट खुद अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाए.
ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
कई वर्ल्ड रिकॉर्ड पर कब्जा कर चुके विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 300 मुकाबले खेलने की उपलब्धि हासिल की. इस मैच के साथ ही उन्होंने अपने नाम एक महान रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया. दरअसल, कोहली 300 वनडे के साथ-साथ कम से कम 100 टेस्ट और 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. कुल मिलाकर अब तक 18 क्रिकेटरों ने अपने-अपने देशों के लिए 300 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन उनमें से कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट में बाकी दो फॉर्मेट में 100-100 मैच नहीं खेल पाया है.
300 वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
शाहिद अफरीदी-  398इंजमाम-उल-हक-  378रिकी पोंटिंग – 375वसीम अकरम – 356एमएस धोनी – 350मुथैया मुरलीधरन – 350राहुल द्रविड़ – 344मोहम्मद अजहरुद्दीन – 334तिलकरत्ने दिलशान – 330जैक्स कैलिस – 328स्टीव वॉ – 325चामिंडा वास – 322सौरव गांगुली – 311अरविंदा डी सिल्वा – 308युवराज सिंह – 304शॉन पोलक – 303क्रिस गेल – 301विराट कोहली – 300*
वनडे में विराट के नाम कई रिकॉर्ड
विराट ने वनडे क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स नाम किए हुए हैं, जिसमें हाल ही में इस फॉर्मेट में सबसे तेज 14000 रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर इस कीर्तिमान पर कब्जा जमाया. वह भारत के लिए 50 ओवर फॉर्मेट में 8000 रन (175 पारी), 9000 रन (194 पारी), 10000 रन (205 पारी), 11000 रन (222 पारी), 12000 रन (242 पारी), 13000 रन (287 पारी) और 14000 रन (299 पारी) तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं.



Source link