टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में धमाकेदार अंदाज में शतक ठोका और भारत को 6 विकेट से जीत दिला दी. भारत का अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचना 99% तय हो गया है. सोमवार को अगर न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश को हरा देती है तो पाकिस्तान ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. वहीं, भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी.
विराट कोहली पर बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए. विराट कोहली ने 90.09 के स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए 7 चौके लगाए. विराट कोहली को इस पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड भी दिया गया. हालांकि इसके बावजूद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर बुरी तरह भड़के हैं. भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने अपने एक विस्फोटक बयान से तूफान मचा दिया है.
गावस्कर ने कोहली को लेकर अचानक गुस्सा जाहिर किया
सुनील गावस्कर ने आखिर क्यों विराट कोहली को लेकर अचानक गुस्सा जाहिर किया है, अगर इसके पीछे की वजह के बारे में पता चलेगा तो फैंस भी हैरान रह जाएंगे. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली ने एक बहुत बड़ी गलती कर दी थी. इस गलती के बाद विराट कोहली अपने शतक से पहले ही आउट हो सकते थे. दरअसल, विराट कोहली ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ आउट हो सकते थे. हालांकि उन्हें एक बड़ा जीवनदान मिल गया.
(@NihariVsKorma) February 23, 2025
(@_VK86) February 23, 2025
सुनील गावस्कर ने दिया ये बयान
मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने विराट कोहली पर अपनी नाराजगी जाहिर की. सुनील गावस्कर ने कहा, ‘उन्हें (विराट कोहली को) गेंद को रोकने की कोई जरूरत नहीं थी. वह भाग्यशाली हैं कि किसी ने अपील नहीं की.’ सुनील गावस्कर ने बताया कि ऐसा करने पर विराट कोहली ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट हो सकते थे. हालांकि जब विराट कोहली ने थ्रो रोका तो वह आराम से क्रीज के अंदर पहुंच चुके थे.
क्या था पूरा मामला?
यह घटना भारत की पारी के दौरान 21वें ओवर की है. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर उस वक्त बल्लेबाजी कर रहे थे. भारत की पारी के दौरान 21वें ओवर में विराट कोहली ने हारिस राउफ की एक गेंद को कवर और पॉइंट के बीच धकेल दिया और एक रन ले लिया. विराट कोहली जैसे ही नॉन स्ट्राइकर एंड वाली क्रीज पर पहुंचे तो वह एक थ्रो को रोकने की कोशिश कर रहे थे. विराट कोहली के पास फील्डिंग कर रहे बाबर आजम उस थ्रो को ट्रैक कर रहे थे. पाकिस्तान की टीम अपील कर देती तो विराट कोहली ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट हो सकते थे. ऐसे में विराट कोहली 41 रन पर आउट भी हो सकते थे.