विराट कोहली के साथ हुई नाइंसाफी! अंपायर के खराब निर्णय का शिकार हुए कप्तान, मचा बड़ा बवाल| Hindi News,

admin

Share



नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भिड़ रही है. इस मैच में एक अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय टीम ने लंच से ठीक पहले एक के बाद एक तीन विकेट खो दिए. इसी कड़ी में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का विकेट भी गिरा. लेकिन विराट को इस मैच में आउट दिए जाने पर एक नया बवाल मच गया है. 
विराट के साथ हुई नाइंसाफी?
इस मैच में भारतीय ओपनरों ने टीम इंडिया को एक शानदार शुरुआत दी. 80 रन के स्कोर तक भारतीय टीम को कोई झटका नहीं लगा. लेकिन इसके बाद कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने आकर तूफान सा मचा दिया. पटेल ने पहले शुभमन गिल को 44 रन पर आउट किया. इसके बाद इस स्पिनर ने चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को 0 पर पवेलियन वापस भेजा. लेकिन कोहली को जिस तरह से थर्ड अंपायर ने आउट दिया है उसपर अब बवाल मच गया है. बता दें कि एजाज पटेल की एक सीधी गेंद कोहली के पैड पर टकराई. जिसके बाद कीवी टीम ने अपील की और मैदानी अंपायर ने उंगली उठा थी. 
 
#Notout #ViratKohli #viratkholi #IndvsNZtest #INDvsNZTestSeries #NZvsInd pic.twitter.com/hTo1Ogs6ui
— Hariram (@venkathari10) December 3, 2021
विराट ने इसके बाद तुरंत रिव्यू लेने का फैसला किया. रिव्यू में देखा गया कि पैड पर लगने से पहले गेंद बल्ले के किनारे से लगी थी. अंपायर ने इस रीप्ले को लंबे समय तक देखा जहां साफ ये देखा जा सकता था कि पैड को लगने से पहले गेंद बल्ले को लगी है. इसी बात पर बड़ा बवाल मच गया है और अंपायर के फैसले पर कमेंटेटर समेत बड़े-बड़े दिग्गज भी सवाल उठा रहे हैं. 
सोशल मीडिया पर मचा बवाल 
विराट कोहली को आउट दिए जाने पर सोशल मीडिया पर भी बवाल मच गया है. लोग लगातार अंपायर के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि विराट कोहली को आउट देना सरासर गलत था. वहीं अंपायर के स्तर को देखते हुए लोगों ने तरह-तरह के मीम्स भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. आइए नजर डालते हैं कुछ मीम्स पर.  
 
Today #IndvsNZtest Virendra Sharma again….#ViratKohli #viratkholi #Virendrasharma #umpireVirendra sharma while Umpiring: https://t.co/OLSUoztO2F pic.twitter.com/0dlamt25Jf
— Aishwary Tiwari (@The_aishwary_) December 3, 2021
 
“DISAPPOINTMENT” @imVkohli #INDvNZ #ViratKohli pic.twitter.com/oXZ1qTZVrF
— ansh sharma (@anshVK183) December 3, 2021
 
What the worst ever decision by Mr Virender Sharma.After seeing end number of times in my opinion it was 100% bat first but don’t know what was ump. Doing there.#ViratKohli #unlucky pic.twitter.com/AElr3FIJ2n
— Patel Neel (@086Neel) December 3, 2021
 
There’s one common factor between Supreme Court and Third Umpire.They both judge not on the basis of evidence but on their gut feelings.#ViratKohli #INDvNZ #IndvsNZtest pic.twitter.com/4i0Nh646HG
— Ministry Of Sarcasm (@M_OfSarcasm) December 3, 2021
 
Some On-field Umpire disgusting decisions including the Latest one of #ViratKohli#INDvsNZ #MumbaiTest #ThirdUmpireDecisionpic.twitter.com/f3F0Jx7pKI
— Mohit Sindhu (@MohitSi81065155) December 3, 2021
 
मुश्किल में भारतीय टीम 
टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की. गिल फिफ्टी चूक गए और 44 रन बनाकर आउट हुए. दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर नाकाम रहे और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान विराट कोहली भी जल्द आउट होकर लौट गए. भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश होगी कि आज ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी चुनौती पेश करें. मयंक अग्रवाल भी इस कड़ी में काफी मदद कर रहे हैं और वो हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं.    
 




Source link