विराट कोहली होंगे फ्लॉप… अहमदाबाद में चल रहा ये ‘नंबर गेम’, पड़ा रनों का सूखा| Hindi News

admin

विराट कोहली होंगे फ्लॉप... अहमदाबाद में चल रहा ये 'नंबर गेम', पड़ा रनों का सूखा| Hindi News



IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में दोपहर 1.30 बजे शुरू हो जाएगा. टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा पहले ही जमा चुकी है, लेकिन अब सूपड़ा साफ करने उतरेगी. कप्तान रोहित शर्मा ने शतक ठोक टीम की टेंशन खत्म कर दी है, लेकिन अब सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी. कोहली के लिए अहमदाबाद में बड़ा चैलेंज होगा क्योंकि यहां उनका बल्ला खामोश नजर आया है. पिछले मैच में विराट नागपुर में खेलने उतरे थे जहां वह सस्ते में पवेलियन लौट गए. 
कैसे हैं विराट के आंकड़े?
विराट कोहली ने अभी तक अपने करियर में 296 वनडे मैच खेल लिए हैं जिसमें उनके नाम रिकॉर्ड 50 शतक और 72 अर्धशतक दर्ज हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनके बल्ले से एक भी शतकीय पारी नहीं देखने को मिली. शतक तो दूर कोहली इस मैदान पर 9 वनडे में एक भी फिफ्टी ठोकने में भी कामयाब नहीं हो सके हैं. उन्होंने इस मैदान पर 9 वनडे मैच में महज 296 रन बनाए हैं.
चक्रवर्ती के चक्रव्यूह फंसेगा इंग्लैंड?
इंग्लैंड को मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का काट ढूंढना होगा. वह टी20 में इंग्लिश बल्लेबाज़ों को परेशान करने के बाद वनडे में भी डेब्यू कर चुके हैं. इसके अलावा उनके सामने दो बाएं हाथ के स्पिनरों अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा की भी चुनौती होगी. आखिरी वनडे में रोहित शर्मा प्लेइंग-XI में बदलाव के साथ भी उतर सकते हैं. उनके पास बाएं हाथ के कलाईयों के स्पिनर कुलदीप यादव और ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर का भी विकल्प होगा.
ये भी पढ़ें… Champions Trophy: भारत को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह बाहर, इस खिलाड़ी की हुई एंट्री
शमी की वापसी का इंतजार
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फैंस विराट कोहली को ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज शमी को भी एक्शन में देखने को बेताब है. मोहम्मद शमी ने टी20 सीरीज में वापसी की थी, लेकिन अभी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. पिछले दोनों मुकाबलों में उन्हें 1-1 विकेट ही हासिल हुआ है. 
संभावित प्लेइंग-XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 ऋषभ पंत/केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पांड्या, 7 रवींद्र जडेजा, 8 अक्षर पटेल, 9 कुलदीप यादव/वरूण चक्रवर्ती, 10 हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, 11 मोहम्मद शमी
इंग्लैंड : 1 बेन डकेट, 2 फ़िल सॉल्ट (विकेटकीपर), 3 जो रूट, 4 हैरी ब्रूक, 5 जोस बटलर (कप्तान), 6 लियम लिविंगस्टन, 7 टॉम बैंटन, 8 ब्राइडन कार्स/गस ऐटकिंसन, 9 जोफ़्रा आर्चर/साक़िब महमूद, 10 आदिल राशिद, 11 मार्क वुड/जेमी ओवर्टन.



Source link