IND vs PAK: विराट कोहली ने एक बार फिर से अपने चेज मास्टर वाले कड़क तेवर दिखाते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के महामुकाबले में भारत को पाकिस्तान पर 4 विकेट से शानदार जीत दिला दी और सभी देशवासियों को दिवाली का तोहफा भी दे दिया. भारत की इस यादगार जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि लक्ष्य का पीछा करने में विराट कोहली का कोई सानी नहीं.
कोहली दुनिया के सबसे बड़े चेज मास्टर
रोहित शर्मा के मुताबिक विराट कोहली दुनिया के सबसे बड़े चेज मास्टर हैं. रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली की ये पारी खुद विराट कोहली की ही नहीं किसी भी भारतीय क्रिकेटर की सर्वश्रेष्ठ पारी है. जब विराट कोहली के सामने स्कोर हो तो उनका कोई जवाब नहीं है.
कप्तान रोहित के इस रिएक्शन ने लूटी महफिल
रोहित ने कहा, ‘विराट को सलाम. यह भारत के लिए उनके द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है.’ कप्तान रोहित ने कहा, ‘इस पारी की तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. हम हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम मैच में बने रहे. हम इसके बारे में लगातार बात कर रहे हैं. स्थिति चाहे जो भी हो, आपको विश्वास होना चाहिए कि आप आगे बढ़ सकते हैं, और उस साझेदारी ने हमारे लिए खेल बदल दिया.’
पिच पर गेंदबाजों के लिए बहुत मदद थी
रोहित ने कहा, ‘पिच पर गेंदबाजों के लिए बहुत मदद थी. हमारे गेंदबाजों ने उसका अच्छा इस्तेमाल किया. पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर ने बढ़िया बल्लेबाजी की और हमें पता था कि यह लक्ष्य आसान नहीं होगा.’
कोहली और हार्दिक पर भरोसा था
रोहित ने कहा कि शुरुआती ओवरों में विकेट गंवाने के बाद भी कोहली और हार्दिक पर भरोसा था. उन्होंने कहा, ‘हार्दिक और कोहली के पास काफी अनुभव है, उन्हें इस तरह के मैचों में शांत रह कर खेलना आता है. हम जिस तरह से जीते वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.’
बाबर आजम ने हार्दिक और विराट पर दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की, लेकिन भारत को जीत दिलाने के लिए हार्दिक और विराट को श्रेय दिया. उन्होंने कहा, ‘यह बेहद करीबी मैच था. हमारे गेंदबाजों ने हालांकि ने काफी बढ़िया शुरुआत की है. विराट और हार्दिक को इस जीत का पूरा श्रेय जाता है. एक समय हम लोगों को लग रहा था कि मैच लगभग हमारे पक्ष में है.’