विराट कोहली आज इंटरनेशनल क्रिकेट में बना देंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन-ब्रैडमैन-लारा और पोंटिंग भी नहीं कर पाए ये कमाल

admin

विराट कोहली आज इंटरनेशनल क्रिकेट में बना देंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन-ब्रैडमैन-लारा और पोंटिंग भी नहीं कर पाए ये कमाल



2 मार्च 2025… भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है. विराट कोहली आज इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे जो कभी अपने करियर के दौरान सर डॉन ब्रैडमैन, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और रिकी पोटिंग जैसे महान बल्लेबाज भी नहीं बना पाए. बता दें कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला होगा. दोनों देशों के बीच यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
विराट कोहली आज बना देंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ आज ICC चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में उतरते ही विराट कोहली एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे. विराट कोहली का यह 300वां वनडे मैच होगा. विराट कोहली इसी के साथ ही 300 ODI, 100 टेस्ट और 100 T20I खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. विराट कोहली ने अभी तक 299 ODI, 123 टेस्ट और 125 T20I खेले हैं, इसलिए वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उतरते ही इतिहास रच देंगे. विराट कोहली के अलावा मौजूदा समय में या अतीत में कोई भी क्रिकेटर 300 ODI, 100 टेस्ट और 100 T20I खेलने का रिकॉर्ड नहीं बना पाया है.
सचिन-ब्रैडमैन-लारा और पोंटिंग भी नहीं कर पाए ये कमाल
सर डॉन ब्रैडमैन के समय में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेली जाती थी. इतिहास का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 17 फरवरी 2005 को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 1 T20I मैच और रिकी पोंटिंग ने 17 T20I मैच खेले थे. वहीं, ब्रायन लारा ने एक भी T20I मैच नहीं खेला. ऐसे में ये तीनों ही दिग्गज 300 ODI, 100 टेस्ट और 100 T20I जैसी बड़ी उपलब्धि तक नहीं पहुंच पाए. विराट कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. यह उनके करियर का पहला इंटरनेशनल मैच भी था.
विराट कोहली के वनडे रिकॉर्ड्स
विराट कोहली साल 2011 में टीम के नियमित सदस्य बन गए. 2012 में वे भारत की बल्लेबाजी लाइन-अप की रीढ़ बन गए और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. विराट कोहली साल 2018 में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे तेज 10000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. विराट कोहली की वनडे कप्तानी एक चौंकाने वाले नोट पर समाप्त हुई, क्योंकि उन्हें इस पद से साल 2021 में कथित तौर पर बर्खास्त कर दिया गया था. विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा ने ली, जो अभी भी टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. विराट कोहली अभी तक 299 वनडे मैचों की 287 पारियों में 58.2 की बेहतरीन औसत से 14085 रन बना चुके हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 51 शतक और 73 अर्धशतक जमाए हैं.



Source link