Champions Trophy Records: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मंच सज चुका है. 19 फरवरी को टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा. मेगा इवेंट का इतिहास पलटकर देखें तो ऐसे कई बड़े नाम निकलकर आते हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाया. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी का असली सिकंदर भारतीय खिलाड़ी है. अब आपके जहन में रोहित शर्मा या विराट कोहली का नाम आएगा, लेकिन इन दिग्गजों को भी उस बल्लेबाज की बराबरी करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ेंगे.
कौन हैं चैंपियंस ट्रॉफी के टॉप स्कोरर?
यूं तो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल का नाम आता है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने हैं, अब सवाल है कि भारतीय बल्लेबाज को हम क्यों इस टूर्नामेंट का सिकंदर बता रहे हैं. हम बात कर रहे हैं शिखर धवन की जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 4 साल में वो कारनामा कर दिखाया जिसके लिए कई दिग्गजों को सालों पापड़ बेलने पड़े.
ये भी पढ़ें… BCCI चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में कर सकता है ये बड़ा बदलाव, एक प्लेयर ने बढ़ाया सेलेक्टर्स का सिरदर्द
10 मैच में कर दिया कमाल
क्रिस गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी में 17 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 3 शतक और 1 फिफ्टी के दम पर 791 रन बनाए. वहीं, जयवर्धने ने तो मेगा इवेंट के 22 मैच खेले जिसमें सिर्फ 5 अर्धशतक के 742 रन अपने स्कोरबोर्ड पर लगा दिए. शिखर धवन दोनों से ही आगे नजर आते हैं क्योंकि उन्होंने महज 10 मैच में ही 701 रन ठोक डाले जिसमें 3 सेंचुरी और इतनी ही हाफ सेंचुरी उनके नाम दर्ज हैं. एक-दो मैच और खेल जाते तो गेल-जयवर्धने रिकॉर्ड चकनाचूर नजर आता.
विराट काफी पीछे
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा के चर्चे हो रहे हैं. दोनों ने ही शिखर धवन से ज्यादा मुकाबले खेले हैं, लेकिन अभी तक 600 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए हैं. शिखर धवन शानदार आंकड़ों के बावजूद टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, जिसके चलते उन्होंने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में उनके आंकड़े अटूट नजर आते हैं.