Sports

विराट को बर्थडे गिफ्ट देगा ये खिलाड़ी! स्कॉटलैंड के खिलाफ साबित होंगे तुरुप का इक्का



नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World cup) में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 66 रनों के बड़े अंतर से हराया था. अब से कुछ देर बाद भारत का सामना स्कॉटलैंड से होना है. सेमीफाइनल की उम्मीद जिंदा रखने के लिए इस मैच को जीतना टीम इंडिया के लिए बहुत ही जरूरी है. भारत के पास एक ऐसा मैच विनर बल्लेबाज है जो अकेले दम पर जीत दिला सकता हैं. आइए जानते हैं इस बल्लेबाज के बारे में. 

खतरनाक है ये बल्लेबाज 

स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में अगर टीम इंडिया के खतरनाक बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला चल गया तो उनकी खैर नहीं है. रोहित बहुत ही आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो अपनी लय में होने पर किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा सकते हैं. छक्के लगाने में वो बहुत ही माहिर हैं. उनके नाम टी20 क्रिकेट में 4 शतक शामिल हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली का आज बर्थडे हैं ये धाकड़ बल्लेबाज बड़ी पारी खेल भारत को जीत दिलाकर उन्हें जन्मदिन पर तोफहा देना चाहेगा. विराट आज 33वां बर्थडे मना रहे हैं. 

फॉर्म में हैं रोहित शर्मा 

अफगानिस्तान के खिलाफ स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी पारी खेली थी. उन्होंने 47 गेंदों पर 74 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया. मैच में रोहित शर्मा ने अपनी क्लास दिखाई कि फॉर्म कुछ समय के लिए होती है. वहीं, क्लास परमानेंट होती है. रोहित शर्मा बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. 

भारत के लिए जीत जरूरी 

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने 66 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी. सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद जिंदा रखने के लिए भारत को स्कॉटलैंड और नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा. जिससे उसका नेट रननेट ऊपर पहुंच जाए. भारतीय फैंस को साथ ही दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को धमाकेदार अंदाज में हरा दे. 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर.



Source link

You Missed

Bihar minister accused of assaulting YouTuber as Tejashwi Yadav steps in to ensure FIR
Top StoriesSep 16, 2025

बिहार मंत्री पर यूट्यूबर के साथ मारपीट का आरोप, तेजस्वी यादव ने एफआईआर दर्ज करने के लिए कदम बढ़ाया

पटना: नीतीश कुमार कैबिनेट के एक वरिष्ठ मंत्री पर उनके विधानसभा क्षेत्र दरभंगा जिले में जाने पर एक…

Scroll to Top