टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में धमाकेदार अंदाज में शतक ठोका और भारत को 6 विकेट से जीत दिला दी. विराट कोहली की चकाचौंध में हालांकि टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की चमक फीकी पड़ गई. जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘चाइनामैन’ गेंदबाज कुलदीप यादव की. दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में कुलदीप यादव ने एक अनोखा ‘तिहरा शतक’ जड़कर इतिहास रच दिया है.
विराट की चकाचौंध में फीकी पड़ गई कुलदीप यादव की चमक
30 साल के कुलदीप यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. कुलदीप यादव ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का तिहरा शतक पूरा कर लिया है. कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किये. कुलदीप यादव ने अभी तक 163 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में 302 विकेट हासिल किए हैं.कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट झटके थे.
महान क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हुआ नाम
कुलदीप यादव टीम इंडिया के बड़े मैच विनर हैं. कुलदीप यादव ने 13 टेस्ट मैचों में 56 विकेट हासिल किए हैं. कुलदीप यादव ने टेस्ट मैचों में 4 बार पारी में 5 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव ने वनडे क्रिकेट में 110 मैचों में 177 विकेट चटकाए हैं. कुलदीप यादव ने वनडे क्रिकेट में 2 बार पारी में 5 विकेट चटकाए हैं. कुलदीप यादव के नाम वनडे क्रिकेट में 2 हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. भारत के लिए 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए कुलदीप यादव ने 69 विकेट हासिल किए हैं. कुलदीप यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी 2 बार पारी में 5 विकेट चटकाए हैं.
अनिल कुंबले टॉप पर
भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले टॉप पर हैं. अनिल कुंबले इंटरनेशनल क्रिकेट में 953 विकेट हासिल कर चुके हैं. दूसरे नंबर पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम आता है. रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में 765 विकेट हासिल कर चुके हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
1. अनिल कुंबले – 953 विकेट
2. रविचंद्रन अश्विन – 765 विकेट
3. हरभजन सिंह – 707 विकेट
4. कपिल देव – 687 विकेट
5. रवींद्र जडेजा – 604 विकेट
6. जहीर खान – 597 विकेट
7. जवागल श्रीनाथ – 551 विकेट
8. मोहम्मद शमी – 458 विकेट
9. जसप्रीत बुमराह – 443 विकेट
10. ईशांत शर्मा – 434 विकेट
11. अजीत अगरकर – 349 विकेट
12. कुलदीप यादव – 302 विकेट