Virat Kohli vs Sam Konstas: विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच ‘कंधा कांड’ का मुद्दा तूल पकड़ता नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली पर तंज कसा और मानों पैर पर कुल्हाड़ी मार ली हो. कोंस्टास पर विराट की स्लेजिंग पोंटिंग को दर्द दे गई और उन्होंने कोहली पर तीखी प्रतिक्रिया दी. जिसके बाद फैंस ने रिकी पोंटिंग को रिमांड पर लेते हुए को सोशल मीडिया पर ही आईना दिखाना शुरू कर दिया है.
क्या बोले पोंटिंग?
विराट कोहली और कोंस्टास के बीच कंधे की टक्कर के बाद कमेंट्री कर रहे पोंटिंग ने कहा, ‘विराट ने पूरी पिच पर घूमकर दाईं ओर आए और उस टकराव को अंजाम दिया. इसे लेकर मेरे मन में कोई संदेह नहीं है. निश्चित तौर पर अंपायर और रेफरी इस पर अच्छी तरह से नजर रखेंगे. उस समय फ़ील्डर्स को बल्लेबाज के आस-पास नहीं होना चाहिए. मैदान पर मौजूद हर फील्डर जानता है कि बल्लेबाज कहाँ इकट्ठा होंगे और एक साथ मिलेंगे.’
फैंस ने पोंटिंग को दिखाया आईना?
रिकी पोंटिंग का ज्ञान फैंस को रास नहीं आया. भारतीय फैंस ने पोंटिंग को वो कांड याद दिलाया जब उन्होंने 19 साल के हरभजन सिंह को स्लेज किया था. एक यूजर ने उस घटना की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग 19 वर्षीय हरभजन सिंह को स्लेज करते हुए. आज जब कोहली ने ऐसा किया, तो हमारे अपने लोगों सहित सभी रोने लगे.’
(@riseup_pant17) December 26, 2024
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: विराट कोहली पर गरमाए रिकी पोटिंग… बताया ‘कंधा कांड’ गुनहगार, अब ICC से सजा का इंतजार!
कोंस्टास ने दी प्रतिक्रिया
विराट और कोंस्टास के बीच मैदान में काफी तीखी झड़प देखने को मिली थी. कोहली वीडियो में कोंस्टास की तरफ आते दिखे और दोनों का कंधा टकराया. हालांकि, मैच के बीच जब कोंस्टास से इस सवाल पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा, ‘जो मैदान में हुआ उसे वहीं छोड़ दें.’