IPL 2025, CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एक गेंदबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को गुस्सा दिला दिया, जिसका उसे शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है. दरअसल, विराट कोहली को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने हेलमेट पर गेंद मारी जिसके बाद वह इस दिग्गज बल्लेबाज के रडार पर आ गए. फिर क्या था… अगली ही गेंद पर विराट कोहली ने दनदनाता छक्का जड़ते हुए मथीशा पथिराना से बदला भी ले लिया.
विराट के रडार पर आया ये गेंदबाज
यह घटना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पारी के 11वें ओवर की है, जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना बॉलिंग के लिए आए. मथीशा पथिराना ने इस ओवर की पहली ही गेंद तेज गति की शॉर्ट डिलीवरी डाली जो विराट कोहली के हेलमेट पर जा लगी. हेलमेट पर गेंद लगते ही विराट कोहली को सिर की जांच करानी पड़ी. हालांकि, विराट कोहली इस घटना के बाद और भी आक्रामक हो गए. मथीशा पथिराना की अगली गेंद भी शॉर्ट पिच थी, लेकिन इस बार विराट कोहली तैयार थे.
(@StarSportsIndia) March 28, 2025
किंग ने छक्का जड़कर ले लिया बदला
विराट कोहली ने मथीशा पथिराना को करारा जवाब देते हुए फाइन लेग पर छक्का जड़ दिया. इस तरह विराट कोहली ने अपने कड़े तेवर दिखाते हुए मथीशा पथिराना से बदला पूरा कर लिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि विराट कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में 30 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए थे. विराट कोहली इस मैच में गेंद को ठीक तरह से टाइम करने के लिए जूझ रहे थे. चेन्नई की पिच पर विराट कोहली संघर्ष करते हुए नजर आए.
(@ImTanujSingh) March 28, 2025
बेंगलुरु ने चेन्नई को हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने शुक्रवार को खेले गए IPL 2025 के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उसके ही गढ़ चेपॉक के मैदान पर 50 रन से हरा दिया. ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स को इस IPL सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी दूसरी जीत के साथ टॉप स्थान हासिल किया, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 की अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई. महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. चेन्नई सुपर किंग्स को उस वक्त जीत के लिए 28 गेंदों पर 98 रनों की जरूरत थी. मैच फिसलने के बाद महेंद्र सिंह धोनी के देरी से क्रीज पर उतरने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम मैनेजमेंट की हर तरफ आलोचना हो रही है.