IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए मंच सज चुका है. 22 मार्च से मेगा लीग का आगाज हो जाएगा. इस सीजन विराट कोहली का पुराना यार चर्चा में आने वाला है, जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में विराट के साथ खेला और टॉप स्कोरर रहे. वह इस सीजन में अंपायरिंग करते नजर आएंगे. ये तन्मय श्रीवास्तव हैं जो आईपीएल 2025 में अंपायरिंग का रोल निभाने जा रहे हैं.
अंपायरिंग करते ही बन जाएगा रिकॉर्ड
अंपायरिंग करने के लिए तन्मय श्रीवास्तव उतरेंगे और नया इतिहास रच देंगे. वह ऐसे पहले व्यक्ति बन जाएंगे जिन्होंने आईपीएल भी खेला और आईपीएल में अंपायरिंग भी करेंगे. उन्होंने 2007-08 और 2009 में आईपीएल में पंजाब के लिए अपना योगदान दिया था. उन्होंने 7 मैच खेले जिसमें कुछ खास करने में कामयाब नहीं हो सके. उनके नाम आईपीएल में महज 8 रन दर्ज हैं.
विराट से क्या है कनेक्शन?
स्टार विराट कोहली से तन्मय का गहरा नाता है. 17 साल पहले दोनों ही अंडर-19 वर्ल्ड कप के स्टार थे. भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. उस टीम में रवींद्र जडेजा, मनीष पांडे जैसे बड़े नाम भी शामिल थे. तन्मय को कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ, लेकिन उनके साथी आज बड़े स्टार बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें… चहल-धनश्री के तलाक पर कल लग जाएगी मुहर, Yuzi को देने होंगे इतने करोड़ रुपये, जज ने दिया ये ऑर्डर
कैसा रहा करियर?
भले ही तन्मय ने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने बड़ा योगदान दिया है. अंडर-19 वर्ल्ड कप में तन्मय टीम के टॉप स्कोरर थे. उन्होंने 90 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 10 शतकों की मदद से 4918 रन ठोके. वहीं, 44 लिस्ट ए में उनके नाम 1728 रन दर्ज हैं. 34 टी20 मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 649 रन बनाए हैं.