विराट का चेहरा सामने आते ही गेंदबाजी भूल गए सिराज, बीच मैदान पर हुआ ऐसा हाल, इमोशनल कर देगा ये Video

admin

विराट का चेहरा सामने आते ही गेंदबाजी भूल गए सिराज, बीच मैदान पर हुआ ऐसा हाल, इमोशनल कर देगा ये Video



IPL 2025, RCB vs GT: गुजरात टाइटंस (GT) ने बुधवार को खेले गए IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 13 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच के दौरान एक पल ऐसा आया जो तमाम क्रिकेट फैंस को भावुक कर देगा. मोहम्मद सिराज जो कभी विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते थे, उन्हें बुधवार को बड़े धर्मसंकट का सामना करना पड़ा. IPL 2025 में मोहम्मद सिराज गुजरात टाइटंस के प्रमुख तेज गेंदबाज के रूप में अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच के दौरान भावुक हो गए.
विराट का चेहरा सामने आते ही गेंदबाजी भूल गए सिराज
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज एम चिन्नास्वामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच का पहला ही ओवर डालने उतरे थे. मोहम्मद सिराज का इस दौरान विराट कोहली से सामना हुआ. विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद सिराज काफी भावुक हो गए थे. विराट कोहली जब स्ट्राइक पर मौजूद थे तो मोहम्मद सिराज एक बार तो गेंद डालने के दौरान दौड़ते-दौड़ते बीच में ही रुक गए थे. मोहम्मद सिराज इसके बाद दोबारा गए और उन्होंने फिर गेंद डाली. विराट कोहली ने इसके बाद मोहम्मद सिराज के ओवर की दूसरी ही गेंद पर चौका जड़ दिया था.
 (@sheoranankit_) April 2, 2025

(@ravirat_k) April 2, 2025

भावनाएं सिराज पर हावी थीं
मोहम्मद सिराज के लिए यह एक ऐसा मौका था, जब भावनाएं उन पर हावी थीं. इंटरनेट पर लोगों का मानना ​​था कि मोहम्मद सिराज मैच के दौरान विराट कोहली को गेंद फेंकते समय भावुक हो रहे थे. मोहम्मद सिराज बेंगलुरु में पहली बार आरसीबी के खिलाफ खेल रहे थे. मैच के बाद मोहम्मद सिराज ने खुद भी यही बात स्वीकार की. मोहम्मद सिराज ने कहा, ‘यह काफी भावनात्मक पल था, क्योंकि मैंने यहां (आरसीबी के लिए) सात साल तक खेला है. थोड़ी घबराहट और थोड़ी भावना थी, लेकिन जैसे ही गेंद मेरे हाथ में आई, मैं पूरी तरह से तैयार हो गया.’
गुजरात ने सिराज को 12.25 करोड़ में खरीदा था
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2024 सीजन के बाद मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया था और पिछले साल नवंबर में हुई मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ में खरीदा था. मोहम्मद सिराज ने इस मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस (GT) ने जोस बटलर की 39 गेंद में नाबाद 73 रन की पारी के दम पर 17.5 ओवर में 2 विकेट पर 170 रन बनाकर जीत हासिल की.



Source link