India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. भारत ने महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हार का हिसाब कर लिया है. कंगारू टीम को 4 विकेट से हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से रिटर्न टिकट मिल चुका है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम इंडिया के संकटमोचक साबित हुए. उन्होंने 84 रन की बेहतरीन पारी को अंजाम दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. वरुण चक्रवर्ती ने 2 बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए, जिसमें से एक ट्रेविस हेड का भी नाम शामिल था. स्मिथ की 73 रन और एलेक्स कैरी की 61 रन की पारी की बदौलत कंगारू टीम ने स्कोरबोर्ड पर 264 रन लगा दिए. जवाब में भारत की शुरुआत काफी नाजुक नजर आई.
विराट की शानदार पारी
265 रन के टारगेट के जवाब में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन 28 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन फिर विराट कोहली ने खूंटा गाड़ लिया. उन्होंने 98 गेंद में 84 रन की मैच विनिंग पारी खेली जिसमें 5 चौके शामिल रहे. लेकिन जब विराट कोहली ने अपना विकेट गंवाया तो मुकाबला तराजू पर रखा नजर आया. लेकिन फिर हार्दिक ने सिक्सर शो दिखाया और ऑस्ट्रेलिया से हार का हिसाब बराबर कर लिया. हार्दिक ने 24 गेंद में 28 रन ठोके जिसमें 3 छक्के और 1 चौका देखने को मिला. राहुल ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में 42 रन की पारी खेली.
ये भी पढ़ें… IND vs AUS SF1: विराट का बल्ला.. चक्रवर्ती की धार, टीम इंडिया ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, फाइनल में भारत
फाइनल में भारत
टीम इंडिया ने फाइनल ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मार्च को खेला गया है. देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया का फाइनल मुकाबला किस टीम के साथ खेला जाएगा.