India vs Pakistan: भारत ने पाकिस्तान से 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का हिसाब बराबर कर लिया है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाकर पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. भारत की जीत से ज्यादा गूंज विराट कोहली की सेंचुरी की है, जिसके रोमांच में कप्तान रोहित शर्मा भी डूबे नजर आए. आखिरी मूमेंट पर कोहली शतक से चूकते नजर आ रहे थे, लेकिन रोहित ने एक इशारा किया और कोहली का बल्ला नाच गया. कोहली ने एक तीर दो निशाने लगाए. विनिंग शॉट से भारत भी जीता और शतक भी पूरा हो गया.
कोहली के शतक ने भर दिया रोमांच
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपने करियर का 51वां शतक लगाया. अब उनके इंटरनेशनल शतकों की संख्या बढ़कर 82 हो चुकी है. लेकिन मैच के आखिरी मूमेंट पर टीम इंडिया जीत की दहलीज पर थी, लेकिन विराट की सेंचुरी का गणित गड़बड़ा चुका था. टीम इंडिया को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे जबकि कोहली को शतक के लिए 4 रन की दरकार थी. ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित शर्मा भी हाथ मलते नजर आ रहे थे.
काम कर गया रोहित का इशारा
विराट कोहली क्रीज पर थे और रोहित शर्मा शतक इंतजार करते-करते थक गए. उन्होंने विराट की तरफ हाथ उठाकर गेंद उड़ाने को कहा. कोहली ने शानदार चौका लगाया और सेंचुरी पूरी कर ली. पूरा मैदान शोर से गूंज उठा. रोहित सेंचुरी के बाद कोहली को अलग से बधाई देते नजर आए.
ये भी पढ़ें… IND vs PAK: कोहली का वार… हार्दिक की धार, भारत की ‘विराट’ जीत, दुबई में पाक पर टूटा दुखों का पहाड़
पाकिस्तान का पत्ता साफ
भारत से हार के बाद सेमीफाइनल की रेस से पाकिस्तान टीम बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है. शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 46 जबकि श्रेयस अय्यर ने भी तेज तर्रार फिफ्टी लगाकर मुकाबले को एकतरफा कर दिया. हार के बाद पाकिस्तानी टीम अब मुंह छिपाने को मजबूर नजर आई.