Champions Trophy 2025 Record: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 रिकॉर्डतोड़ सीजन साबित होता नजर आ रहा है. सबसे बड़ा टोटल हो या हाईएस्ट स्कोर, ऐसे पहाड़नुमा रिकॉर्ड दिन के हिसाब से टूटते नजर आ रहे हैं. आधे सीजन में ही एक सीजन में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड भी टूट गया है. अभी तक इस बार 11 बल्लेबाज शतक ठोक चुके हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ जो रूट ने शतक पूरा किया और एक सीजन में सबसे ज्यादा शतकों का महारिकॉर्ड ध्वस्त हो गया.
7 दिन में 11 शतक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हुआ था. 26 फरवरी को टूर्नामेंट का 8वां मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में ही सीजन में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड ध्वस्त हुआ. अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान ने रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी ठोकी. उन्होंने 177 रन की बेजोड़ पारी को अंजाम दिया और टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर कायम करने वाले बल्लेबाज साबित हुए.
टूटा बेन डकेट का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बेन डकेट ने 165 रन बनाकर 20 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया था. लेकिन उनका यह रिकॉर्ड ज्यादा दिन नहीं चला. भारत की तरफ से विराट कोहली और शुभमन गिल शतक ठोक चुके हैं. जो रूट को मिलाकर अब इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों के नाम भी शतक दर्ज हुए. लेकिन अफगानिस्तान के उलटफेर इंग्लैंड को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
ये भी पढ़ें… CT 2025: 6 साल बाद शतक… कोहली-कोहली के शोर के बीच खूंखार बल्लेबाज का कमबैक, टेस्ट में विराट से भी ऊपर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक ठोकने वाले बल्लेबाज
टॉम लैथम- 118* रन विल यंग- 100 रनतौहिद ह्रदय- 107 रन शुभमन गिल- 101* रनरयान रिकेल्टन- 103 रनबेन डकेट- 165 रनजोश इंग्लिस- 120* रनविराट कोहली- 100* रनरचिन रविन्द्र- 112 रनइब्राहिम ज़द्रान- 177 रनजो रूट- 120 रन