विराट एक इमोशन हैं… रियान पराग भी कम नहीं, राजस्थान के कप्तान के लिए बौखलाया फैन| Hindi News

admin

विराट एक इमोशन हैं... रियान पराग भी कम नहीं, राजस्थान के कप्तान के लिए बौखलाया फैन| Hindi News



RR vs KKR: विराट कोहली, एक ऐसा खिलाड़ी जिसे देखने के लिए फैंस की होड़ हर जगह देखने को मिलती है. कोहली इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए एक इमोशन बन चुके हैं. इसके पीछे मॉडर्न क्रिकेट के स्टार विराट की महानता है. आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में विराट कोहली को देख एक फैन अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पाया और सिक्योरिटी तोड़ते हुए कोहली के पैरों पर जा गिरा और उन्हें गले लगाया. लेकिन अब रियान पराग के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है. 
रियान के छुए पैर
राजस्थान टीम के मौजूदा कप्तान रियान पराग इन दिनों अच्छी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. केकेआर के खिलाफ मैच में वह 25 रन बनाकर आउट हो गए. जब फील्डिंग आई तो एक फैन ने अचानक सिक्योरिटी तोड़ी और सीधे जाकर रियान पराग के पैरों में जा गिरा. हालांकि, कुछ देर बाद सिक्योरिटी ने उसे दबोचा और मैदान के बाहर ले गई. आरसीबी और केकेआर के मुकाबले में विराट कोहली के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था.
 (@jatincricket) March 26, 2025

रियान पराग को मिली कप्तानी
आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में संजू सैमसन की जगह रियान पराग कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन उनके कैप्टेंसी करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. राजस्थान को लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पहले राजस्थान की टीम को हैदराबाद ने रौंदा और अब केकेआर ने भी 8 विकेट से एकतरफा अंदाज में धूल चटाई है. हालांकि, रियान पराग को सीनियर्स का फुल सपोर्ट मिल रहा है. 
ये भी पढ़ें.. RR vs KKR: डि कॉक ने बचाई केकेआर की लाज… खुल गया जीत का खाता, राजस्थान हो गई फुस्स
केकेआर की एकतरफा जीत
कोलकाता ने एकतरफा अंदाज में राजस्थान को मात दी. पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान ने केकेआर के सामने 152 रन का लक्ष्य रखा था. राजस्थान के लिए अकेले क्विंटन डि कॉक ही काफी साबित हुए. उन्होंने 97 रन की नाबाद पारी खेल केकेआर को 8 विकेट से जीत दिलाई और मैच के हीरो साबित हुए. इस सीजन में यह केकेआर की पहली जीत है.



Source link