Anuj Rawat Career: भारतीय क्रिकेट में टैलेंट की खान है. कई खिलाड़ी जो आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं वो उस दौर से गुजरे जहां से बड़ा क्रिकेटर बनना सपने जैसा था. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ चुका है जिसके टैलेंट की पहचान आरसीबी ने की और अब ये खिलाड़ी जीरो से हीरो बन चुका है. हम बात कर रहे हैं अनुज रावत की जो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही दिल्ली प्रीमियर लीग में तहलका मचाते नजर आते हैं. आखिर इस युवा खिलाड़ी का सफर क्रिकेट में कैसा रहा, ये अनुभव उन्होंने जी न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में किया है.
किसान थे पिता, कैसा रहा फैमिली सपोर्ट?
अनुज रावत का जन्म 17 अक्टूबर 1999 को उत्तराखंड में हुआ था. उनके पिता एक किसान हैं. अनुज ने बातचीत में बताया, ‘मैंने 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया. इस सफर में हमेशा मुझे फैमिली और दोस्तों को सपोर्ट रहा. जब से क्रिकेट खेलना शुरू किया बचपन से मम्मी-पापा और भाई ने हमेशा सपोर्ट किया. ‘
कौन सी है फेवरेट टीम?
अनुज रावत आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर अपनी फेवरेट टीम का खुलासा किया. उन्होंने आगे कहा, ‘अभी तक मेरी फेवरेट टीम आरसीबी है. इस टीम के साथ मैं 3 साल रहा काफी कुछ सीखा है और काफी कुछ इम्प्रूव किया है. अब मेगा ऑक्शन है तो मैं अभी कुछ कह नहीं सकता, लेकिन आरसीबी मेरी फेवरेट है.’
करियर का टर्निंग प्वाइंट?
अनुज रावत के लिए टर्निंग प्वाइंट आईपीएल साबित हुआ. उन्होंने कहा, ‘पहले ट्रायल देता था और सेलेक्ट नहीं होता था तो उदास होता था. लेकिन एक ऐसा समय आया जब 19 दिल्ली के लिए खेलना शुरू किया, फिर इंडिया अंडर-19 की कॉल आई. फिर जब मैं राजस्थान रॉयल्स में सेलेक्ट हुआ यह सबसे बड़ा मूमेंट था. इसके बाद आईपीएल 2022 में मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने खरीदा. यह सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था. जो 3 साल आरसीबी के साथ रहे उसके बाद काफी कुछ बदल गया प्रोफेशल और पर्सनल लाइफ में.’
विराट-धोनी से लिया ज्ञान
अनुज रावत ने विराट कोहली को लेकर कहा, ‘विराट भैया के साथ मजा आता है चाहे आप ऑफ द फील्ड हो या फिर ऑन द फील्ड. हर चीज में उनके साथ इंजॉय करते हैं. अगर आप उनके साथ बल्लेबाजी करते हैं तो काफी मजा आता है और बैटिंग आसान होती है. किसी चीज में दिक्कत आती है तो वो तुरंत बता देते हैं कि गेंदबाज कौन सी गेंद फेंकने वाला है. ऑफ द फील्ड उनसे बात कर लो तो काफी मोटीवेशन मिलता है.’ धोनी को लेकर अनुज ने कहा, ‘एक मैच में उनसे मुलाकात हुई थी, मैं उनके सामने जाकर खड़ा हो गया था. मैंने CSK के सामने कुछ रन भी किए थे. उन्होंने मुझसे बोला कि अच्छी बैटिंग कर रहा है इसको जारी रखो. उनसे मिलकर काफी अच्छा लगा.’
IPL 2025 के लिए क्या है टारगेट?
आईपीएल 2025 को लेकर अनुज ने कहा, ‘मेरा आईपीएल को लेकर जो हमेशा टारगेट रहा है वही इस बार होगा. मैं कोशिश करूंगा जो भी मौके मिले मैं अच्छा करूं और टीम को अपने दम पर ज्यादा से ज्यादा मैच जिताऊं, चाहे वो कोई भी टीम हो.’
क्रिस गेल का सेलीब्रेशन पसंद?
हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग में अनुज रावत ने रनों की बौछार कर दी. उन्होंने 59 गेंद में आतिशी अंदाज में सेंचुरी भी ठोकी. गेल के अंदाज में ही सेंचुरी ठोकने के बाद उन्हीं की तरह अनुज रावत ने सेलीब्रेट किया था. उन्होंने इसपर कहा, ‘यह सेलीब्रेशन मुझे काफी पसंद था. मैंने सोचा था जब भी शतक लगाउंगा तो इस तरह सेलीब्रेट करूंगा.’