हरिकांत शर्मा/आगरा. आपने टीवी सीरियल सीआईडी (CID) में दया को लात मार कर गेट तोड़ते हुए देखा होगा. ठीक दया की स्टाइल में पुलिसकर्मियों ने गेट तोड़कर एक युवक की जान बचाई है. दरअसल, पूरा मामला आगरा के शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा क्षेत्र का है. जहां एक युवक ने घर में आपसी कलह के चलते खुद को कमरे में बंद कर लिया और हाथ की नस काट ली. घर वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लात मारकर गेट तोड़ा औऱ खून से लथपथ घायल युवक को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जान बच गयी.
घरेलू कलह के चलते युवक ने अपने आप को कमरे में कैद कर, अपने हाथ की नस काट ली. जैसे ही इस पूरे मामले की सूचना हुई तो फरिश्ता बन पुलिस मौके पर पहुंच गई. पहले गैस के सिलेंडर से गेट को तोड़ने की पुलिसकर्मियों की कोशिश की. जब गेट काफी हद तक टूट गया फिर लात मार कर पुलिस ने गेट को तोड़ डाला. कमरे के अंदर खून से लथपथ युवक पड़ा था और उसकी कलाई से खून बह रहा था.
सोशल मीडिया पर पुलिस की हो रही जमकर तारीफ़पुलिस का लात मार कर गेट तोड़कर युवक की जान बचाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरह पुलिसकर्मी दया स्टाइल में लात मार कर गेट खोलकर युवक की जान बचाई.
यह वीडियो अब जमकर शेयर किया जा रहा है .पुलिस कर्मियों के इस काम की खूब प्रशंसा की जा रही है. फिलहाल युवक अस्पताल में है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
.Tags: Agra news, Local18, UP news, Viral videoFIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 08:17 IST
Source link