Viral Video: सांडों के आतंक का वीडियो वायरल, देखें NH पर कैसे बचते फिरे लोग और कुछ हुए घायल!

admin

Viral Video: सांडों के आतंक का वीडियो वायरल, देखें NH पर कैसे बचते फिरे लोग और कुछ हुए घायल!



रिपोर्ट – अखिलेश कुमार

चित्रकूट. उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्ना मवेशियों की समस्या को लेकर गौशालाओं का निर्माण करवाया है, लेकिन चित्रकूट में अन्ना मवेशी गौशालाओं में नहीं बल्कि सड़कों पर ही नजर आ रहे हैं. इनकी वजह से आयेदिन लोग सड़क हादसों के शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला चित्रकूट के नेशनल हाईवे का है, जहां दो सांडों के घमासान युद्ध से अजीबोगरीब स्थिति बन गई. सांडों की इस लड़ाई से नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक प्रभावित हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यह वीडियो शिवरामपुर कस्बे का बताया जा रहा है, जिसमें नेशनल हाईवे पर अन्ना मवेशी टहलते हुए नजर आ रहे हैं. 2 सांड आपस में लड़ते दिखते हैं, जिसकी वजह से नेशनल हाईवे पर वाहनों के पहिए रुक जाते हैं और पैदल चल रहे लोग भी खुद को बचाते हैं. लोग बच-बचाकर किसी तरह सड़क पर निकलते नजर आते हैं. सांडों की लड़ाई से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं.

वायरल वीडियो पर सपा ने ली चुटकी

इस मामले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनुज यादव ने अन्ना मवेशियों के बहाने सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने साफ तौर अन्ना मवेशियों के लिए बनवाई गई गौशालाओं को नाकाम करार​ दिया और इस योजना पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा आयेदिन मवेशी लोगों को घायल कर रहे हैं, आज ही 2 सांडों की लड़ाई से सड़क किनारे खड़ा बाइक सवार चोटिल हुआ. शासन प्रशासन कब गंभीरता से इस समस्या पर ध्यान देंगे!
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Viral video newsFIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 12:15 IST



Source link