रिपोर्ट – शाश्वत सिंहझांसी. उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों की हालत क्या है, इसकी हकीकत झांसी जिले के स्कूलों में साफ दिख जाती है. कागजों में भले ही यूपी की शिक्षा व्यवस्था बेदाग और साफ सुथरी हो, लेकिन झांसी के मोंठ क्षेत्र के स्कूल की हालत कलई खोलती नजर आ रही है. मोंठ के सोजना गांव के प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें स्कूल के बच्चे तसला और फावड़ा लेकर गोबर उठाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में विद्यार्थी कहते हैं कि यह काम वह अक्सर करते हैं. बच्चों का कहना है कि खाद के लिए उनसे गोबर को इकट्ठा करवाया जाता है.
वीडियो में बच्चों ने स्कूल की यूनिफार्म पहनी हुई है. एक बच्चा फावड़े की मदद से गोबर को तसले में भरता दिखाई दे रहा है. दूसरा बच्चा उस गोबर को तसले में भरकर स्कूल की तरफ ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया में इस वीडियो को लेकर लोग कमेंट्स कर रहे हैं कि जिन बच्चों के हाथों में कलम और किताब होनी थी, उन्हें फावड़ा और तसला पकड़ा दिया गया है.
वायरल वीडियो के बाद कार्रवाई की बातइस मामले में जब हमने बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हम इसकी जांच कराएंगे. जो भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Jhansi news, Up hindi news, UP Primary SchoolFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 17:15 IST
Source link