आयुष तिवारी/कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में लगातार पिछले 2 दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है. बारिश का पानी सड़क पर अलग-अलग इलाकों में भरा हुआ है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के विधायक ने जलभराव का विरोध अनोखा प्रदर्शन करके किया. सपा विधायक अपनी कार पर नाव रखकर निकले हाथों में चप्पू लिए उन्होंने शहर में जल भराव का विरोध किया.
शहर की अलग-अलग सड़कों पर विधायक इसी तरह से गाड़ी पर रखी नाव पर सवार होकर निकले.विधायक का नाव में बैठ कर निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उनका कहना है कि नगर निगम के लापरवाही के कारण शहर वासियों को अब घर से निकलने के लिए नाव लेकर निकलना होगा.
सपा विधायक का अनोखा प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के आर्यनगर विधानसभा से विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपनी गाड़ी पर नाव रखकर अनोखा प्रदर्शन किया. शहर के सरसैया घाट से अपनी कार पर नाव और हाथों में चप्पू लेकर गाड़ी बड़े चौराहे की तरफ बढ़ी. इसी तरह से विधायक शहर के अलग-अलग इलाकों में निकले और लोगों को जागरूक करने का काम किया.उनका शहर में बारिश के कारण हुए जलभराव का विरोध करने का यह अनोखा तरीका देखकर लोग चर्चा करते रहे.
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है कि नाला सफाई के नाम पर केवल लापरवाही और घोटाला हुआ है. यही वजह है की शहर की सभी सड़के बारिश के जल से डूब गई हैं. ऐसे में स्थिति यह है की बारिश के जल भराव के कारण गरीब युवक की डूब कर मौत हो गई. इसलिए शहर वासियों को जागरूक करने के लिए कि वह जब घर से निकले हैं, तो नाव लेकर निकले. गाड़ी से कहीं भी जल भराव की स्थिति में वह जल पार करने की कोशिश ना करें. स्मार्ट सिटी के तहत बनाएं तरण ताल को खोलने के लिए कहा था लेकिन पूरे शहर को तरणताल बना दिया.
पूरे शहर को बनाया तरणताल
सपा विधायक ने यह भी कहा कि पिछले दिनों मैने नाना राव पार्क में बने स्मार्ट सिटी योजना के तहत तरण ताल को खोले जाने के लिए कई बार प्रदर्शन किया था. लेकिन, नगर निगम ने उसे तरणताल को तो नहीं खोला मगर पूरे शहर को बारिश के जल से तरणताल जरूर बना दिया है. इसकी वजह से शहर वासियों की जिंदगी खतरे में है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 30, 2023, 20:30 IST
Source link