Viral Video: जमीन से उड़ी कार अटकी बाइक पर! देखें पापा की परी का कारनामा

admin

Viral Video: जमीन से उड़ी कार अटकी बाइक पर! देखें पापा की परी का कारनामा



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. यूपी के कानपुर महानगर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो कई बाइक के ऊपर एक कार चढ़ी हुई है. यह वीडियो कानपुर के गुमटी बाजार का बताया जा रहा है. दरअसल नौसिखिया युवती कार नियंत्रित नहीं कर पाई और उसने पार्किंग में खड़ी बाइक्‍स के ऊपर कार चढ़ा दी. इस वजह से कार हवा में लटक गई.वहीं, देखते ही देखते थोड़ी देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा और इस पर ढेरों मीम भी बनने लगे. कोई पापा की परी की ड्राइविंग, तो कोई कनपुरिया ड्राइविंग लिखकर वीडियो को वायरल करने लगा.कानपुर में इस जगह का है मामलादरअसल यह पूरा मामला कानपुर महानगर गैस थाना क्षेत्र फजलगंज का है. जहां गुमटी नंबर 5 मुख्य बाजार का है. यहां पर डिवाइडर के अगल-बगल में बाइक पार्किंग बनी हुई है. युवती कार नियंत्रित नहीं कर पाई और बाइक के ऊपर कार चढ़ा दी. इससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि अच्छी बात यह रही कि कोई भी इस हादसे में घायल नहीं हुआ है, सिर्फ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई थीं. युवती को बाजार के दुकानदारों और वाहन मालिकों ने घेर लिया और हंगामा करने लगे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआवजा देने की बात कही. इसके बाद मामला शांत हुआ.वहीं, युवती ने बताया कि उसने अभी नई नई गाड़ी चलाना सीखा है. अभी वह गाड़ी चलाने में एक्सपर्ट नहीं हुई है जिस वजह से यह हादसा हो गया. फजल गंज थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार ने कई बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और मामले को शांत कराया था. वहीं, कार स्वामी द्वारा सभी बाइक मालिकों को मुआवजा देने के ऐलान के बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 11, 2023, 16:16 IST



Source link