Last Updated:April 03, 2025, 16:21 ISTViral Video: दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर सेंचुरी रेंज में सैलानियों ने बाघिन और उसके तीन शावकों को देखा. यह दृश्य कैमरों में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. यहां बाघों की साइटिंग की संभावना अधिक है.X
तीन शावकों के साथ दिखाई दी बाघिन हाइलाइट्सकिशनपुर में सैलानियों ने बाघिन और तीन शावकों को देखा.सैलानियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया.दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघों की साइटिंग की संभावना अधिक है.लखीमपुर खेरी: दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर सेंचुरी रेंज में सैलानियों को रोमांचक नजारा देखने को मिला. एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ बेखौफ जंगल में घूमती नजर आई. इस अद्भुत दृश्य को सैलानियों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.दुधवा टाइगर रिजर्व और किशनपुर सेंचुरी रेंज में देश-विदेश से पर्यटक बाघों का दीदार करने आते हैं. इन दिनों सुबह और शाम के गुलाबी मौसम में बाघों की गतिविधियां बढ़ गई हैं, जिससे सैलानियों को आसानी से उनके दर्शन हो रहे हैं. किशनपुर में पहुंचे पर्यटक तब रोमांचित हो उठे जब उन्होंने पास से बाघिन को अपने तीन शावकों के साथ घूमते देखा.
बाघों के दीदार के लिए पसंदीदा बना किशनपुर रेंजइन दिनों किशनपुर रेंज में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दुधवा टाइगर रिजर्व में सबसे ज्यादा सैलानी यहीं आ रहे हैं क्योंकि इस क्षेत्र में बाघों की साइटिंग की संभावना सबसे अधिक होती है. दुधवा टाइगर रिजर्व न केवल बाघों बल्कि अन्य दुर्लभ वन्यजीवों के लिए भी प्रसिद्ध है. यही वजह है कि यह वन्यजीव प्रेमियों के बीच अलग पहचान रखता है.किशनपुर रेंज को दुधवा का “दिल” कहा जाता है, जहां सबसे अधिक बाघ देखे जाते हैं. इस सीजन में लगभग हर दिन सैलानियों को बाघ के दर्शन हो रहे हैं. इसके अलावा, यहां हिरण सहित अन्य वन्यजीव भी आसानी से देखे जा सकते हैं.
जंगल सफारी के दौरान दिखा बाघिन का परिवारसैलानी जब जंगल सफारी के लिए जिप्सी पर सवार होकर निकले, तभी उनकी नजर एक बाघिन और उसके तीन शावकों पर पड़ी. यह नजारा देख पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने तुरंत इस अविस्मरणीय पल को अपने कैमरों में कैद कर लिया. किशनपुर सेंचुरी रेंज इन दिनों बाघों के दीदार के लिए सबसे पसंदीदा जगह बन चुका है, जहां सैलानियों को प्रकृति और वन्यजीवों का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है.
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :April 03, 2025, 16:21 ISThomeentertainmentViral Video: बाघिन और तीन शावकों का क्यूट मोमेंट! जंगल सफारी में दिखा दिल छू..