नई दिल्ली. Vipin Kumar Success Story: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU University) के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. दरअसल, बीएचयू के भू-विज्ञान विभाग (Department of Geology) के रिसर्च स्कालर विपिन कुमार (Vipin Kumar) ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) परीक्षा पास कर ली है. विपिन कुमार का चयन सहायक भू-वैज्ञानिक के पद पर किया गया है. इस बात की जानकारी बीएचयू के भू-विज्ञान विभाग के डीन ने दी है. रिसर्च स्कालर विपिन कुमार की इस उपलब्धि पर बीएचयू में खुशी का माहौल है.
बीएचयू के डीन ने ट्वीट करके लिखा है कि, भूविज्ञान विभाग में रिसर्च स्कॉलर विपिन कुमार का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भू वैज्ञानिक के तौर पर हुआ है. उन्हें भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, खान मंत्रालय में सहायक भूविज्ञानी के पद पर नियुक्त किया गया है.
इसी साल मिला था PMRF अवार्डबता दें कि रिसर्च स्कॉलर विपिन कुमार इससे पहले भी काशी का नाम रौशन कर चुके हैं. विपिन को इसी साल पीएमआरएफ (Prime Ministers Research Fellows) मिला था. एक बार फिर अब बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के भूविज्ञान विभाग में रिसर्च स्कॉलर विपिन कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा क्लीयर करके विश्वविद्यालय को गौरवांवित किया है.
ये भी पढें-इग्नू से MBA करने के जान लें फायदे, मामूली फीस से मिलेगी मोटी सैलरी वाली नौकरी NEET UG 2023 काउंसलिंग का रिजल्ट आज होगा जारी, इन स्टेप से चेक कर सकेंगे राउंड 1 का परिणाम
पीएमआरएफ फेलो को मिलती है इतनी धनराशिपीएमआरएफ फेलो को पहले दो वर्षों के लिए प्रति माह 70,000 रुपये की आकर्षक फेलोशिप मिलती है, उसके बाद तीसरे में 75,000 रुपये और फिर चौथे और पांचवें वर्ष में 80,000 रुपये मिलते हैं. शोधकर्ताओं को प्रति वर्ष ₹2 लाख का अनुसंधान आकस्मिक अनुदान भी मिलता है.
.Tags: BHU, Success Story, UPSCFIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 12:21 IST
Source link